‘प्रेम रतन धन पायो’ को चार दिन में मिले 130 करोड़, कलेक्शंस में गिरावट जारी

मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस में गिरावट लगातार चौथे दिन भी जारी रही। 12 नवंबर को रिलीज़ हुई फिल्म ने 15 नवंबर को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद महज़ 28.30 करोड़ का बिज़नेस किया। इसे मिलकर ओपनिंग वीकेंड में ‘प्रेम रतन धन पायो’ का कलेक्शन 129.77 करोड़ रहा।
PRDP 1
एक्सटेंडेड वीकेंड में ये सबसे बड़ा आंकड़ा है, लेकिन लगातार गिर रहे आंकड़े चिंता की बात हैं। फिल्म ने 40.35 करोड़ की ज़बरदस्त ओपनिंग ली, और इसके बाद कलेक्शंस गिरते रहे।
अब फेस्टिवल की छुट्टियां ख़त्म हो चुकी हैं, ऐसे में ‘प्रेम रतन धन पायो’ को कितना धन और मिलेगा ये कहना मुश्किल है। ट्रेड विश्लेषकों का मानना है, कि अगर फिल्म की रफ़्तार यही रही, तो डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेना भी मुश्किल हो सकता है।