दूसरे दिन ‘प्रेम रतन धन पायो’ के कलेक्शंस में भारी गिरावट

मुंबई: सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने रिलीज़ के दो दिन में 71.38 करोड़ जमा कर लिए हैं। 12 नवंबर को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने पहले दिन 40.35 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन 13 नवंबर को फ़िल्म 31.03 करोड़ ही जमा कर सकी।

prdp 5

गौर करने वाली बात ये है, कि 13 नवंबर को भी भाई दूज की छुट्टी थी, लेकिन ‘प्रेम रतन धन पायो’ के कलेक्शंस में ज़बर्दस्त गिरावट आई है। इस गिरावट के पीछे फ़िल्म की नकारात्कम माउथ पब्लिसिटी को कारण माना जा रहा है।
सलमान ख़ान औऱ सूरज बड़जात्या की जोड़ी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए पहले दिन दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े, लेकिन 174 मिनट लंबी फ़िल्म में उन्हें ऐसा कुछ नहीं दिखा, जो देर तक बांधकर रख सके।
सिनेमाघरों से लौटे दर्शकों के नकारात्मक रवैए ने दूसरे दर्शकों के पांव रोक दिए। हालांकि, उम्मीद की जा रही है, कि ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज़ के तीसरे दिन यानि 14 नवंबर को 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
अगर दर्शकों के नकारात्मक रिव्यूज़ यूं ही जारी रहे, तो ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए आगे का सफ़र थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है।