Box Office: 2015 में 100 करोड़ क्लब की पहली मेंबर बनी ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’

मुंबई: आख़िरकार कंगना रानौत ने वो कर दिखाया, जो इस साल अभी तक अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन भी नहीं कर सके। आनंद एल राय डायरेक्टिड ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। ये इस साल की पहली फिल्म है, जो इस क्लब की मेंबर बनी है। ये सम्मान अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स को भी हासिल नहीं हुआ है।
अक्षय की अभी तक 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं- ‘बेबी’ और ‘गब्बर इज़ बैक’। दोनों फ़िल्में कामयाब तो रही हैं, लेकिन 100 करोड़ क्लब में दाखिल न हो सकीं। कमोबेश यही हाल बिग बी का है, जिनकी दो फ़िल्में ‘शमिताभ’ और ‘पीकू’ रिलीज़ हुई हैं। इनमें ‘शमिताभ’ फ्लॉप रही है, जबकि ‘पीकू’ सुपर हिट रही, लेकिन 100 करोड़ का क्लब इस फिल्म को भी नसीब ना हो सका।
22 मई को रिलीज़ हुई ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने रिलीज़ के 11 वें दिन यानि सोमवार को 103.47 करोड़ का बिज़नेस कर लिया। सोमवार को फिल्म ने 5.20 करोड़ जमा किये थे। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ की ये कामयाबी इसलिए भी अहम है, क्योंकि 100 करोड़ क्लब में पहुँचने वाली ये पहली वूमन ओरिएंटेड फिल्म है।