Chhapaak Box Office Collection Day 2: दीपिका पादुकोण की छपाक की कमाई में दूसरे दिन ज़ोरदार उछाल

शायोनी गुप्ता, मुंबई। दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक की ओपनिंग कुछ हल्की रही, मगर दूसरे दिन बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के आंकड़ों में लगभग 50 फीसदी का जंप आया, जिसके चलते दो दिनों में फ़िल्म के कलेक्शंस ने 11 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज़ हुई छपाक ने 4.77 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शंस 6.90 करोड़ पर पहुंच गये, जिसे मिलाकर दो दिनों में छपाक का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन अब 11.67 करोड़ पर पहुंच गया है। छपाक देशभर में 1700 स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी थी। पहले दिन फ़िल्म की कमाई अनुमान से थोड़ा कम रही, मगर दूसरे दिन काफ़ी कवर किया है। माना जा रहा है कि तीसरे दिन यानि रविवार को छपाक बॉक्स ऑफ़िस पकड़ मजबूत करेगी। फ़िल्म को अधिकांश दर्शक मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों से मिले हैं। माउथ पब्लिसिटी का भी फ़िल्म को काफ़ी फ़ायदा मिल रहा है।

छपाक को मेघना गुलज़ार ने निर्देशित किया है। फ़िल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वायवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी से प्रेरित है, जिन पर दिल्ली में 2005 में नईम नाम के युवक ने एसिड अटैक किया था। फ़िल्म में लक्ष्मी के संघर्ष और जज़्बे को कथानक का हिस्सा बनाया गया है। विक्रांत मैसी फ़िल्म में अहम भूमिका में हैं। दीपिका की यह पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म भी है। फ़िल्म मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित की जा चुकी है।

रिलीज़ से पहले छपाक दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे की वजह से ख़बरों में रही थी। एक ख़ास विचारधारा को प्रमोट करने वाले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में छपाक को बहिष्कार करने की मुहिम चलाई थी। हालांकि कलेक्शंस देखें तो इस अपील का कोई ख़ास असर फ़िल्म पर पड़ता नज़र नहीं आ रहा।

वहीं, लक्ष्मी अग्रवाल का केस लड़ने वाली वकील अपर्णा भट्ट ने भी फ़िल्म के लिए क्रेडिट ना दिये जाने पर अदालत में याचिका दायर करके रिलीज़ रोकने की मांग की थी, जिस पर पहले पटियाला कोर्ट और फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं को अपर्णा को क्रेडिट देने का आदेश किया था।

इस फ़िल्म के ज़रिए दीपिका पूरे दो साल बाद पर्दे पर लौटी हैं। उनकी आख़िरी रिलीज़ पद्मावत है, जिसने 300 करोड़ का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की तानाजी- द अनसंग वॉरियर ने ली ज़बर्दस्त ओपनिंग, जानें पहले दिन की कमाई