जून के आख़िरी शुक्रवार को बॉक्स ऑफ़िस पर छोटी फ़िल्मों की ‘मंडी’

मुंबई: 24 जून को बॉक्स ऑफ़िस पर कई कम बजट की फ़िल्मों की भीड़ लगेगी। इनमें वो फ़िल्में भी शामिल हैं, जिन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज़ लटकने की उम्मीद के चलते अपनी फ़िल्मों को 24 जून के बजाए 17 जून को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया था, लेकिन जैसे ही ‘उड़ता पंजाब’ के 17 जून को ही रिलीज़ होने की ख़बर आई, ये फ़िल्में वापस 24 जून को चलीं गईं।

ऐसी फ़िल्मों में ‘जुनूनियत’ और ‘शोरगुल’ शामिल हैं। ये दोनों फ़िल्में आख़िरकार 24 जून को ही रिलीज़ होंगी। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘जुनूनियत’ में पुल्कित सम्राट, यामि गौतम और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि पॉलिटिकल-थ्रिलर ‘शोरगुल’ में जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा, नरेंद्र झा, एजाज़ ख़ान और हितेन तेजवानी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।

इनके अलावा अनुराग कश्यप निर्देशित साइको-थ्रिलर ‘रमन राघव 2.0’ भी इसी दिन आएगी, जिसमें नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी और विकी कौशल मुख्य चरित्र निभा रहे हैं। राजा बुंदेला निर्देशित ‘दिल तो दीवाना है’ 24 दिन को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में हैदर ख़ान, सदा, राज बब्बर और ज़ीनत अमान मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सौरभ वर्मा निर्देशत ‘7 आवर्स टू गो’ होस्टेज ड्रामा है, जिसमें संदीपा धर, शिव पंडित और नताशा स्टेनकोविक मुख्य क़िरदार निभा रहे हैं। ‘ए स्कैंडल’ एक इरोटिक थ्रिलर है, जिसे ईशान श्रीवेदी ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में ज़ॉनी बी बावेजा, रीठ मजूमदार और मानव कौल मुख्य चरित्रों में दिखाई देंगे।

गौर करने वाली बात ये है, कि इन आधा दर्जन फ़िल्मों में से कुछ में बेहतरीन कलाकार काम कर रहे हैं, लेकिन किसी के पास स्टार वैल्यू नहीं है। ऐसे में कौन सी फ़िल्म इस भीड़ में अपनी पहचान बना पाती है, ये देखना दिलचस्प रहेगा।