निहलानी की ‘दुआओं’ का असर, पहले दिन खूब उड़ी ‘उड़ता पंजाब’

मुंबई: तमाम रस्साकशी के बाद सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी ने उड़ता पंजाब के क़ामयाब होने की दुआ की थी, और लगता है उनकी दुआएं क़ुबूल हो गई हैं। 17 जून को रिलीज़ हुई उड़ता पंजाब ने रिलीज़ के पहले दिन 10.05 करोड़ की ओपनिंग ली है, जिसे अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है। उत्तर भारत और शहरी इलाक़ों के मल्टीप्लेक्सेज में उड़ता पंजाब देखी जा रही है।

पंजाब की ड्रग समस्या पर बनी उड़ता पंजाब को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल्स निभाए हैं।

रिलीज़ से पहले उड़ता पंजाब को लेकर जमकर विवाद हुआ था। सीबीएफसी ने फ़िल्म को कट्स के बिना प्रमाण-पत्र देने से इंकार कर दिया था। बोर्ड चाहता था, कि फ़िल्म से पंजाब और इसके शहरों के नाम हटाए जाएं। लेकिन उच्च न्यायालय ने सिर्फ़ एक कट के साथ उड़ता पंजाब को क्लीन-चिट दे दी।

कहा जा रहा है, कि इस विवाद ने फ़िल्म को फ़ायदा पहुंचाया है। सीबीएफसी के अड़ियल रूख के ख़िलाफ़ उठी आवाज़ ने फ़िल्म को सहानुभूति दिलाई, जिसके चलते लोग थिएटर्स में फ़िल्म देखने जा रहे हैं।

उम्मीद की जा रही है, कि वीकेंड में फ़िल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी, और सम्मानजनक ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करेगी।