बदला मिजाज़, विवादास्पद सवालों के दिलचस्प जवाब

मुंबई: शाह रूख़ ख़ान की दीवाली रिलीज़ ‘हैपी न्यू ईयर’ ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद शाह रूख़ की ये दूसरी फ़िल्म है, जो बॉलीवुड के इस नए प्रेस्टिजस क्लब में पहुंची है। ज़ाहिर है शाह रूख़ सिर्फ़ खुश नहीं, बहुत खुश होंगे। हाल ही में एक इवेंट में शाह रूख़ की ये खुशी उनके चेहरे और बातों से साफ़ झलकी। मीडिया इंटरेक्शन के दौरान शाह रूख़ ने ऐसे कंट्रोवर्सियल सवालों के जवाब भी दिए, जो अगर किसी और मौक़े पर पूछे जाते, तो किंग ख़ान शायद अनकंफर्टेबिल हो जाते। यहां पेश हैं, वो चार सवाल, जिनके जवाब शाह रूख़ ने परेशान हुए बग़ैर दिए-

सवाल नंबर-1

सलमान ख़ान की बहन अर्पिता की शादी होने वाली है। क्या आप शादी में शामिल होंगे?

srk salman arpita

शाह रूख़ ख़ान: इंशाअल्लाह। वो मेरी बहन की तरह है। उसे बचपन से देखता आया हूं। निश्चत रूप से जाऊंगा। ना जाने का कोई सवाल नहीं है। उनके साथ हमारा जो घरेलू रिश्ता है, उसके लिए इनवाइट की भी ज़रूरत नहीं है। अर्पिता को गोद में खिलाया है।

सवाल नंबर-2

ख़बरें हैं, कि यो यो हनी सिंह को आपने थप्पड़ मार दिया था। इसमें कितनी सच्चाई है?

Shah Rukh Khan 2

शाह रूख़ ख़ान: (सवाल सुनकर शाह रूख़ थोड़ा बेचैन होते हुए बालों पर हाथ फेरने लगते हैं, और सवाल पूरा होने से पहले ही जवाब देते हैं) यार मुझसे ये पूछ लिया करो, किससे झगड़ा नहीं हुआ। वो लिस्ट कम होगी। मैं जानता भी नहीं इस बारे में। तुम लोग मुझसे क्या बात कर रहे हो। मेरा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है। (जवाब देते वक़्त शाह रूख़ की चेहरे की मुस्कान बनी रहती है)

सवाल नंबर-3:

हैपी न्यू ईयर वाले मामले में ख़बरें हैं, कि बच्चन परिवार से आप नाराज़ हैं, और बच्चन साब ने आपसे माफ़ी मांगी है?
Shah Rukh Khan 3
शाह रूख़ ख़ान: (गालों में डिंपल वाली मुस्कान जारी रखते हुए) मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं। उल्टा बड़ा एंबेरेसिंग लगता है। सिर्फ़ प्रोफेशनल लाइफ़ में नहीं, उम्र में बड़े हैं। इस सब के बारे में बात करते हुए बड़ा अजीब लगता है। मुझे कोई नाराज़गी नहीं है और होने का कोई कारण भी नहीं है। हक़ भी नहीं है। अगर मैं नाराज़ होता भी, तो बच्चे की तरह होता।

सवाल नंबर-4:

बॉलीवुड के सेलिब्रटीज़ स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आप सफाई अभियान को लेकर कुछ नहीं कर रहे?

shah rukh khan 1

शाह रूख़ ख़ान: (वही डिंपल वाली मुस्कान जारी रखते हुए, मगर इस बार लहज़ा थोड़ा शरारती हो गया) मैं दिल से साफ़ हूं। मैं दिल की सफ़ाई कर रहा हूं। दिमाग की सफ़ाई कर रहा हूं। मुझे ग्लब्स के साथ झाड़ू करते हुए थोड़ा अजीब लगता है। मैं सफ़ाई में विश्वास रखता हूं। इंशाअल्लाह हमसे जो बन पड़ेगा, वो करते रहेंगे, लेकिन किसी ख़ास उद्देश्य के लिए नहीं। मैंने जैसे कहा, मैं दिल से साफ़ हूं, दिमाग से साफ़ हूं, ज़ुबान साफ़ कर रहा हूं। जैसे-जैसे होगा, सारी दुनिया साफ़ कर दूंगा।