मशहूर चरित्र अभिनेता सईद जाफरी का निधन

saeed jaffery

मुंबई: जाने माने चरित्र अभिनेता सईद जाफरी का निधन हो गया। 86 साल के जाफरी ने लंदन में आखिरी सांस ली। 8 जनवरी1929 को पंजाब के मलेरकोटला में जन्मे सईद ने हिंदी और ब्रिटिश सिनेमा में काफी काम किया।
उनकी फिल्मोग्राफी में ‘द मन हू वुड बी किंग’ (1975), ‘गांधी’ (1982), ‘ए पैसेज टू इंडिया’ (1984), ‘द फार पेविलिअन्स’ (1984) जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
वहीँ हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘शतरंज के खिलाडी’ (1977), ‘चश्मेबद्दूर’ (1981), ‘मासूम’ (1983), ‘सागर’ (1985), ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1985) ‘खुदगर्’ज़ (1987), ‘राम लखन’ (1989), ‘दिल’ (1990) समेत कई हिट फिल्मों में चरित्र  भूमिकाएं निभाई।
saeed shatranj ke khiladi
शतरंज के खिलाडी में संजीव कुमार के साथ सईद।
saaed gandhi
गांधी में सरदार पटेल के किरदार में सईद।
saeed
मासूम में नसीरुद्दीन शाह के साथ सईद।
saeed jaffery chashmebaddur
चश्मे-बद्दूर में पान वाले के रोल में सईद।