‘मैं बेकुसूर हूं जज साब… पुलिस ने मुझे फंसाया है’

29 जनवरी को जोधपुर अदालत में पेशी के लिए पहुंचे सलमान।
29 जनवरी को जोधपुर अदालत में पेशी के लिए पहुंचे सलमान।

मुंबई : काले हिरण शिकार मामले की जोधपुर अदालत में सुनवाई के दौरान सलमान ख़ान ने सारे आरोपों से इंकार किया है। उनकी तरफ से दाखिल स्टेटमेंट में कहा गया है, कि ना तो उनके पास अवैध हथियार थे, और ना ही उन्होंने काले हिरणों का शिकार किया है।

सलमान 29 जनवरी को इस केस की सुनवाई के लिए सलमान जोधपुर गए थे। इससे पहले अदालत ने सलमान ख़ान की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें अवैध हथियार रखने और शिकार के मामलों को क्लब करने की गुज़ारिश की गई थी।

सलमान ख़ान समेत कुछ एक्टर्स पर आरोप है, कि 1998 में 1-2 अक्टूबर रात हम साथ साथ हैं फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उन लोगों ने जोधपुर के पास कनकनी गांव की सीमा पर दो काले हिरणों का शिकार किया था, जो वाइल्ड लाइफ़ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत संरक्षित जानवर हैं।

सलमान पर एक्सपायर्ड लाइसेंस वाले हथियार रखने का भी इल्ज़ाम लगाया गया। सलमान ने ये भी कहा है, कि इंवेस्टीगेशन ऑफ़िसर और फॉरेस्ट ऑफ़िसर ने इस मामले में उन्हें फंसाया है।