अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन, बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई। Ajay Devgn Father Veeru Devgan passes away अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार सुबह निधन हो गया। वीरू देवगन जाने-माने एक्शन डायरेक्टर थे और उन्होंने कई फ़िल्मों में एक्शन का निर्देशन किया था। Veeru Devgan के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गयी और कई सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि दी।

सोमवार को ही वीरू देवगन का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान गृह में कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक़, वीरू देवगन को सुबह सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सांताक्रूज़ के सूर्या अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी। वीरू देवगन ने कई हिट और यादगार फ़िल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर तो काम किया ही था, 1999 में आयी हिंदुस्तान की क़सम फ़िल्म का उन्होंने निर्देशन भी किया था। इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में थे। वीरू देवगन ने क़रीब 80 फ़िल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ किया था, जिनमें हिम्मतवाला, शहंशाह और दिलवाले जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

वीरू देवगन के निधन की ख़बर मिलते ही तमाम सेलेब्रिटीज़ अजय के घर की ओर दौड़ पड़े। सबसे पहले पहुंचने वालों में शाह रुख़ ख़ान, सनी देओल, बॉबी देओल और संजय दत्त थे। इसके बाद जैसे-जैसे ख़बर फैलती गयी, सेलेब्रिटीज़ अजय के दुख बंटाने पहुंचने लगे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विद्या बालन, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, अयान मुखर्जी आदि ने वीरू देवगन के अंतिम दर्शन किये।

वहीं, अक्षय कुमार, आमिर ख़ान, माधुरी दीक्षित समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी।