अक्षय कुमार के गणेश चतुर्थी मनाने का ये अंदाज़ है ज़रा हटके

मुंबई: अक्षय कुमार का हर अंदाज़ सब से ज़रा हटके रहा है| फिर चाहे वो उनकी फिल्में हो या फिर उनका लाइफस्टाइल| और अब वो गणेश चतुर्थी मनाने का भी एक अनोखा अंदाज़ सबके साथ शेयर कर रहे हैं|

गणेश चतुर्थी के दिन अक्षय ने ट्विटर के ज़रिये अपने इस आईडिया को अपने फैन्स के साथ शेयर किया| अक्षय ने लिखा कि गणेश चतुर्थी पर मिठाईयों पर खर्च करने से बेहतर है कॉपी किताबों पर खर्च किया जाए जो किसी सरकारी स्कूल में दान किया जा सके|

यूँ तो प्रदुषण और शहर की साफ़ सफाई को ध्यान में रखते हुए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इको-फ्रेंडली गणपति घर लाने की अपील करते रहे हैं| लेकिन त्यौहार मनाने के साथ साथ गरीब बच्चों की मदद करने का अक्षय का ये आईडिया वाकई कमाल का है|