जब संध्या को लिखना पड़ा अपने स्वर्गीय पिता को ख़त!

angry india goddesses
मुंबई: फ़िल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस संध्या मृदुल को कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुज़रना पड़ा। ऐसी ही एक घटना का ज़िक्र करते हुए संध्या ने बताया, कि उन्हें अपने कई साल पहले स्वर्गवासी हो चुके पिता के लिए ख़त लिखना पड़ा, जो सबसे भावनात्मक लम्हा था।
Sandhya mridulफ़िल्म की प्रोमोशनल इवेंट में संध्या ने कहा- “एक दिन उन्होंने मुझे एक एक्सरसाइज दी, जिसमें उन्होंने हमें 16 साल की उम्र में अपने पिता को ख़त लिखने के लिए कहा। मैंने अपने पिता को 15 साल की उम्र में खो दिया था, और मेरे लिए ये नई स्थिति थी। मैंने ये एक्सरसाइज करने से इंकार कर दिया। लेकिन ज़ोर देने पर मुझे करना पड़ा, और मैंने अपने पिता की मृत्यु के कई साल बाद उन्हें ख़त लिखा। उस वर्कशॉप के बाद मेरी भावनाओं को जैसे मुक्ति मिल गई।”
‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ सात लड़कियों की कहानी है, जो अपने बैचलरहुड को इंजॉय करने गोवा जाती हैं। इस सफ़र में उन्हें कई तरह के भावनात्मक अनुभव होते हैं। फ़िल्म को  पैन नलिन ने डायरेक्ट किया है।