फरवरी: रोमांस की झमाझम बारिश के बीच एक्शन-ड्रामा की बूंदाबांदी

मुंबई: फरवरी के महीने की तासीर कुछ रूमानी होती है। वेलेंटाइन डे के चलते इस महीने में बॉक्स ऑफ़िस का मिजाज़ भी रोमांटिक हो गया है, और बड़े पर्दे पर 10 ऐसी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, जिनमें मोहब्बत ही मोहब्बत बरस रही है। अपवाद स्वरूप कुछ एक्शन और ड्रामा फ़िल्में भी हैं।

5 फरवरी

इस तारीख़ पर रिलीज़ होंगी ‘घायल वंस अगेन’ और ‘सनम तेरी क़सम’। घायल वंस अगेन को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है, और फ़िल्म में लीड रोल वो ही निभा रहे हैं।
Ghayal once again
एक्शन से भरपूर ‘घायल वंस अगेन’ को टक्कर दे रही है ‘सनम तेरी क़सम’, जो एक रोमांटिक फ़िल्म है। इसमें लीड रोल निभा रहे हैं हर्षवर्द्धन राणे और पाकिस्तानी अदाकारा मावरा होकेन। ‘सनम तेरी क़सम’ को डायरेक्ट किया है राधिका राव और विनय सप्रू ने।
sanam teri kasam cover

12 फरवरी

इस दिन रिलीज़ हो रही हैं ‘फितूर’, ‘सनम रे’ और ‘लखनवी इश्क़’। अभिषेक कपूर निर्देशित ‘फ़ितूर’ रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें पहली बार आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ़ की जोड़ी रोमांस कर रही है। फ़िल्म में तब्बू विशेष भूमिका में हैं।
fitoor
‘सनम रे’ दिव्या खोसला कुमार के निर्देशन में बनी रोमांटिक फ़िल्म है, जिसमें पुल्कित सम्राट, यामि गौतम और उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं ‘लखनवी इश्क़’ आनंद राउत के निर्देशन में बनी रोमांटिक फ़िल्म है, जिसमें अध्ययन सुमन और करिश्मा कोटक लीड रोल्स में हैं।
sanam re lucknowi ishq

19 फरवरी

ये काफी बिज़ी रहने वाली तारीख है। इस दिन सात फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म  ‘इश्क़ फॉरेवर’ को नदीम सैफ़ी ने डायरेक्ट किया है, जबकि कृष्णा चतुर्वेदी, रूही सिंह, जावेद जाफ़री और लीज़ा रे मुख्य क़िरदार निभा रहे हैं। राजीव एस रूइया निर्देशित ‘डायरेक्ट इश्क़’ रोमांटिक एक्शन फ़िल्म है, जिसमें रजनीश दुग्गल, अर्जुन बिजलानी और निधि सुबैया लीड रोल्स में हैं।
ishq forever direct ishq
विवेक कुमार डायरेक्टिड ‘रिदम’ रोमांटिक फ़िल्म है, जिसमें अदील चौधरी, रिनिल रूथ, गुरलीन चोपड़ा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। वैभव मिश्रा निर्देशत ‘लवशुदा’ में गिरीश कुमार और नवनीत कौर ढिल्लों मुख्य क़िरदार निभा रहे हैं।
loveshhdua rhythm
इन रोमांटिक फ़िल्मों के बीच दो ऐसी फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं, जिनकी कहानी की पृष्ठभूमि आतंकवाद है। इनमें से एक ‘नीरजा’ है, जिसे राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है, और इस प्लेन हाइजैक ड्रामा-थ्रिलर में सोनम कपूर मुख्य भूमिका में है। वहीं अभिषेक शर्मा निर्देशित ‘तेरे बिन लादेन- डेड और एलाइव’ आतंकवाद पर व्यंगात्मक फ़िल्म है, जिसमें मनीष पॉल, प्रधुमन सिंह और सिकंदर खेर लीड रोल्स निभा रहे हैं।
neerja tere bin laden dead or alive
‘धारा 302’ क्राइम ड्रामा है, जिसे जितेंद्र सिंह नरूका ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में रूफ़ी ख़ान, दीप्ति डी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
dhara 302

26 फरवरी

महीने के आख़िरी शुक्रवार को चार फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। ‘लव शगुन’ रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे संदेश नायक ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में अनुज सचदेवा और निधि सुबैया लीड रोल्स में हैं। कॉमेडी फ़िल्म ‘बॉलीवुड डायरीज़’ को डायरेक्ट किया है केडी सत्यम ने। फ़िल्म में आशीष विद्यार्थी, राइमा सेन और विनीत कुमार सिंह लीड रोल्स निभा रहे हैं। ‘1982- ए लव मैरेज’ रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म है, जिसके निर्देशक हैं प्रशांत एम गोरे, और फ़िल्म मे अमित कुमार शर्मा और ओमना हर्जानी लीड रोल्स में हैं।
bollywood diaries love shagun1982-a-love-marriage759
इन सभी में सबसे अहम् फ़िल्म है ‘अलीगढ़’, जिसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। एक सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।
Aligarh first poster