रैपर बाबा सहगल की 5 साल बाद बॉलीवुड में वापसी

मुंबई: नब्बे के दशक की पीढ़ी को देसी रैप से रू-ब-रू करने वाले सिंगर रैपर बाबा सहगल की आवाज़ अब ‘भाई का माल है’ फ़िल्म में सुनाई देगी। बाबा ने पिछले दिनों यशराज स्टूडियो में फ़िल्म के गाने रिकॉर्ड किए हैं। इससे पहले बाबा की आवाज़ 2009 की थ्रिलर फ़िल्म ’13 बी’ फ़िल्म में सुनाई दी थी।

‘भाई का माल है’ कॉमेडी फ़िल्म है, जिसे दिल्ली बेस्ड आईटी कंपनी आरटीएम टेक्नॉलॉजीज़ प्रोड्यूस कर रही है। इस फ़िल्म के ज़रिए आरटीएम फ़िल्म मेकिंग के निर्माण में उतर रही है। हालांक, इससे पहे ‘क्रैकर्स’ और ‘आइसी-एन-स्पाइसी’ नाम की एनीमेशन फ़िल्में रिलीज़ कर चुकी है।

‘भाई का माल है’ फ़िल्म को कमल नथानी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि बप्पी लहरी और परिवेश सिंह इसका म्यूज़िक कंपोज़ कर रहे हैं।

राकेश गुप्ता फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर हैं, वहीं स्क्रीनप्ले करण निश्चल ने लिखा है। फ़िल्म में अनिल गोयल, निशा परमार, हिमानी शिवपुरी, मिलिंद गुणाजी आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं।

रिकॉर्डिंग के दौरान निशा परमार, बाबा सहगल और अनिल गोयल।