कमीने को हुए पांच ‘फा’ल, ‘फा’हिद ने किया याद!

मुबई: शाहिद कपूर के करियर की सबसे यादगार फ़िल्मों में से एक ‘कमीने’ की रिलीज़ को पांच साल पूरे हो गए। विशाल भारद्वाज डायरेक्टिड फ़िल्म 14 अगस्त 2009 को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म कमर्शियली तो एवरेज रही, लेकिन शाहिद के एक्टिंग स्किल्स को ‘कमीने’ ने नई ऊंचाइयां दीं।

फ़िल्म में ‘शाहिद’ ने जुड़वां भाइयों गुड्डू और चार्ली के डबल रोल निभाए थे। गुड्डू का क़िरदार स्टेमर करता था, जबकि चार्ली को स्पीकिंग डिसएबिलिटी थी। वो ‘स’ को ‘फ’ बोलता था। अपने इसी क़िरदार के अंदाज़ में शाहिद ने ‘कमीने’ की रिलीज़ को याद किया है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शाहिद ने लिखा है- “ऐसे ऐसे कैसे कैसे 5 ईयर्स हो गए। कमीने से हैदर तक। थैंक यू टीम कमीने फॉर ए स्पेशल वन।”

Capture

 

अब पांच साल बाद शाहिद एक बार फिर विशाल भारद्वाज के साथ एसोशिएट हुए हैं। ये फ़िल्म है “हैदर”, जो 2 अक्टूबर को रिलीज़ के लिए तैयार है। शेक्सपियर के नॉवल हेमलेट के इस रूपांतरण में शाहिद हेमलेट पक बेस्ड क़िरदार निभा रहे हैं।