‘किक’ की स्पिरिट नहीं समझे मेकर्स: रेड्डी

मुंबई: अपनी फिल्म में सलमान खान भले ही बैंक लूटने में कामयाब रहे हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो पीछे रह गए हैं। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने महज़ 83.50 करोड़ का बिज़नेस किया है। अगर 2014 की बात करें, तो ये आंकड़ा ज़बरदस्त है, लेकिन अगर सलमान खान के क़द की बात करें, तो ये आंकड़ा छोटा है।

जिस तरह फिल्म की हाइप बनी, और ईद का त्यौहार है, उसके मद्देनज़र ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कम हैं। वैसे भी सलमान खान के जिगरी यार आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ जमा कर चुकी है। इसीलिए ‘किक’ से भी वही उम्मीदें थी।

‘किक’ से प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। ‘किक’ 2009 में इसी नाम से आई तेलगू फिल्म का रीमेक है, जिसमें लीड रोल रवि तेजा ने निभाया था, और डायरेक्ट किया था सुरेंदर रेड्डी ने, जिन्हे सलमान की ‘किक’ पसंद नहीं आई है।

सुरेंदर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा है- “किक का हिंदी रीमेक देखा। ये ना तो हमारी ओरिजिनल फिल्म के साथ न्याय करती है, और ना सलमान के साथ। अगर इसके मेकर्स इसकी स्पिरिट को समझा होता, तो ये सलमान की आज तक की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती थी।” ( Watched the Hindi remake Kick. It definitely does not do justice to our original movie or to Salman. Kick would have been the biggest movie ever for Salman if the makers understood the spirit of Kick.)

मंगलवार को ईद है। उम्मीद की जा रही है, कि मंगल के दिन ‘किक’ का भी मंगल होगा।

Kick Salman Ravi Teja