‘क्वीन’ पर लगा चोरी का आरोप!

मुंबई: दर्शकों का तालियां और क्रिटिक्स की तारीफ़ें बटोरने वाली फ़िल्म ‘क्वीन’ पर लगा है चोरी का आरोप। राइटर अभिज्ञान झा ने ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल पर कॉपी राइट इंफ़्रिंजमेंट का आरोप लगाया है।

queen-page0001

झा के मुताबिक़ ‘क्वीन’ की कहानी उनकी फ़िल्म ‘फिर ज़िंदगी’ से चुराई गई है, जो अभिज्ञान की अपनी दास्तां है। उनका दावा है, कि उन्होंने ये फ़िल्म 2006 में विकास को दिखाई थी, जब विकास यूटीवी स्पॉट बॉयज़ में काम करते थे। ‘फिर ज़िंदगी’ अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है।

हालांकि, अभिज्ञान ने ये माना है, कि ‘क्वीन’ का स्क्रीन प्ले कुछ अलग है, पर कुछ सींस उनकी फ़िल्म से उठाए गए हैं। ‘फिर ज़िंदगी’ में भी लड़की अकेले हनीमून पर चली जाती है, जिसमें मिलिंद सोमन और गुल पनाग ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

फ़िल्म को पार्वती बालागोपालन ने प्रोड्यूस-डायरेक्ट किया था। अभिज्ञान ने फिलहाल इस मामले में कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं की है।