गुलज़ार की डांट पर विशाल ने बदली ‘हैदर’ की कहानी

मुंबई: डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ‘हैदर’ को पहले एस्पिओनेज ड्रामा बनाना चाहते थे, लेकिन वेटरन राइटर और फिल्मकार गुलज़ार की डांट के चलते विशाल को अपना इरादा बदलना पड़ा। ये खुलासा खुद विशाल ने किया है।

‘हैदर’ के फर्स्ट लुक लांच के दौरान विशाल ने बताया, कि हैदर शेक्सपियर के नॉवल हेमलेट का अडेप्टेशन है। पहले उन्होंने सोचा, कि हेमलेट की बैकग्राउंड पर इसे एस्पिओनेज (जासूसी) ड्रामा बनाया जाए, लेकिन जब गुलज़ार साब से ये डिस्कस किया तो उन्होंने डांटा। इसके बाद विशाल ने इरादा बदल दिया, और फिल्म को कश्मीर की पृष्ठभूमि पर एक परिवार के संघर्ष की कहानी बना दिया।

हेमलेट  भी एक परिवार के संघर्ष की कहानी है, जिसमें हेमलेट के पिता को मार दिया जाता है। ‘हैदर’ में शाहिद कपूर टाइटल रोल में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म में तब्बू, इरफ़ान खान और केके मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

haider first look launch