चुनाव लड़ रहे एक्टर्स की फ़िल्मों पर लगे रोक

paresh-rawalमुंबई: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बने बॉलीवुड एक्टर्स के करियर पर चुनाव आचार संहिता का असर दिखने लगा है। अहमदाबाद में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से गुज़ारिश की है, कि वह मतदान ख़त्म होने तक टीवी पर अभिनेता परेश रावल की फिल्में ना दिखाए जाएं।

परेश अहमदाबाद पूर्व से भाजपा के प्रत्याशी हैं। दरअसल, कांग्रेस को डर है, कि टीवी पर परेश की फ़िल्में दिखाई जाने से उन्हें क्षेत्र में लोकप्रियता मिलेगी, जिसका असर दूसरे प्रत्याशियों की लोकप्रियता पर पड़ सकता है।

इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है।  पत्र में परेश की फ़िल्में दिखाए जाने को आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। अगर चुनाव आयोग इश शिकायत पर कोई कार्रवाई करता है, तो इसका असर उन सभी अभिनेताओं पर पड़ सकता है, जो चुनाव में खड़े हैं।

इन एक्टर्स की फ़िल्में टीवी पर दिखाए जाने पर प्रतिबंध लग सकता है।