जन्म दिवस पर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे अक्षय कुमार

bhagat-singh-original-photo-hd-wallpaperमुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह को उनके जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि देने वाले हैं। भगत सिंह को जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था, जबकि 23 मार्च 1931 को उन्हें सुखदेव और राजगुरू के साथ लाहौर जेल में फांसी दी गई थी।
अक्षय अपनी सिंह इज़ ब्लिंग की टीम के साथ नई दिल्ली में हो रहे सद्भावना दिवस 2015 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसे शहीद-ए-आज़म भगत सिंह फाउंडेशन आयोजित कर रहा है।
इस चैरिटेबिल कार्यक्रम में पंजाब की राजनीतिक हस्तियों के साथ सिंह इज़ ब्लिंग टीम से लारा दत्ता, एमी जैक्सन और डायरेक्टर प्रभुदेवा शामिल होंगे। अक्षय सिख लुक में ही कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। सिंह इज़ ब्लिंग 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

prabhudeva-akshay-kumar---amy-jackson--1-