जब सैफ़ बने सलमान खुर्शीद, और जर्मन एंबेस्डर बने शाह रूख़

मुंबई: आम आदमी हो या सियासत के सितारे… बॉलीवुड के रंगों में कौन नहीं रंगना चाहता। सियासत और बॉलीवुड की जुंगलबंदी होती रही है, लेकिन ऐसी जुगलबंदी आपने आज तक नहीं देखी होगी। क्योंकि इस बार बॉलीवुड का खुमार किसी हिंदुस्तानी सियासतदां पर नहीं, बल्कि भारत में जर्मनी के राजदूत माकइल स्टेनर पर चढ़ा है।

khnh 1

माइकल स्टेनर ने अपनी बेटर हाफ एलिस स्टेनर और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ मिलकर एक वीडियो तैयार किया है, जिसमें कल हो ना हो के टाइटल ट्रेक का रीमेक किया गया है। इस गाने में जर्मन डिप्लोमेट शाह रूख़ ख़ान बने हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रीति ज़िटा के रोल में हैं, वहीं सलमान खुर्शीद सैफ़ अली ख़ान वाले रोल में नज़र आ रहे हैं।

khnh 2

इस वीडियो को सुमित उस्मंड शॉ ने डायरेक्ट किया है, और ये इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री को ट्रिब्यूट है। वीडियो में सोशल वर्कर मधु किश्वर भी एक रोल में हैं। इस वीडियो को टाइटल “LEBE JETZT” है, क्योंकि जर्मन में इसका मतलब होता ‘इसी पल में खुलकर जियो’ (Live right now to the fullest) होता है, जो कल हो ना हो के टाइटल सांग को संदेश भी है।
[youtube url=”video_https://www.youtube.com/watch?v=0XK3BVXbVsU” width=”560″ height=”315″]