बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह!

मुंबई: बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानअल्लाह… कुछ यही निकलेगा आपके मुंह से, जब आप इन नन्हे अदाकारों की अदाकारी को देखेंगे। अमिताभ बच्चन के सामने है पार्थ भालेराव को। ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में भूतनाथ बने अमिताभ बच्चन के साथ अखरोट का मुख्य क़िरदार निभा रहा है पार्थ।

पुणे में रहने वाले पार्थ के अभिनय ने सदी के महानायक को भी उसका मुरीद बना दिया है। तभी तो शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन ने उसे निकनेम दे दिया- चैंपियन, और फ़िल्म के फर्स्ट लुक लांच के दौरान बड़े मियां ने अपने इस छोटे मियां को इसी नाम से इंट्रोड्यूस करवाया।

[youtube url=”video_http://www.youtube.com/watch?v=BpC-Owk5MNY” width=”300″ height=”315″]

हिंदी सिनेमा में बाल कलाकार हमेशा से बेहद इंपोर्टेंट रोल्स निभाते रहे हैं। कई बार वो कहानी का अहम् हिस्सा बनते हैं, तो कई बार फ़िल्म की कहानी उन्हीं पर आधारित होती है।

‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में फ़िल्म की कहानी भूतनाथ के एडवेंचर्स की दास्तां है, तो अमोल गुप्ते डायरेक्टिड ‘हवा हवाई’ की कहानी के केंद्र में है इस फ़िल्म का चाइल्ड एक्टर पार्थो, जो अमोल गुप्ते का बेटा है। साक़िब सलीम हवा हवाई में सपोर्टिंग रोल में हैं। फ़िल्म स्केटिंग गेम पर बेस्ड है।

[youtube url=”video_http://www.youtube.com/watch?v=L8WEqUvoJw4″ width=”300″ height=”315″]