सियासी हंगामा खड़ा कर सकता है पीके का पोस्टर!

मुंबई: बॉलीवुड और सियासत का दिलचस्प रिश्ता है। कहने को तो बॉलीवुड का मतलब मनोरंजन से है, लेकिन कई बार यहां कुछ ऐसा हो जाता है, जो सियासत को भी अपनी तरफ आकर्षित करता है। आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘पीके’ के पहले पोस्टर को लेकर हंगामे की सुगबुगाहट होने लगी है।

इस पोस्टर में आमिर न्यूड ख़ड़े हैं, और उनके हाथ में टेप-रिकॉर्डर है। आमिर का ये अंदाज़ जहां उत्सुकता जगा रहा है, वहीं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखकर पूछा है- “अब सवाल उठता है, कि आमिर ख़ान के पोस्टर की आलोचना पहले कौन करेगा- एमएनएस या शिवसेना?”

ज़ाहिरी तौर पर उमर का ये ट्वीट महाराष्ट्र के दोनों सियासी दलों पर कटाक्ष है, और उमर ने इसके ज़रिए मोरल पुलिसिंग पर निशाना साधा है। उमर के इस ट्वीट के जवाब में एमएनएस और शिवसेना की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।

जहां तक बात बॉलीवुड की है, तो ‘पीके’ के पहले पोस्टर को तारीफ़ें मिल रही हैं। करण जौहर और विशाल ददलानी जैसे सेलिब्रटीज़ ने पोस्टर की तारीफ़ की है। अब देखते हैं, कि ‘पीके’ का पोस्टर सियासी पर्दे पर क्या हंगामा मचाता है।

Aamir Khan pk