हिंदी सिनेमा का ‘आम आदमी’ सुपुर्द-ए-ख़ाक

Farooq-Shaikhमुंबई, एससी संवाददाता : हिंदी सिनेमा के ‘आम आदमी’ फ़ारूख शेख को 30 दिसंबर की रात आठ बजे मुंबई में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। फ़ारूख साब का इंतक़ाल शनिवार को दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था।

आख़िरी सफ़र के लिए उन्हें अलविदा कहने फ़िल्म इंडस्ट्री से उनके कई क़रीबी शामिल हुए। हालांकि वो नहीं पहुंचे, जिन्हें हिंदी सिनेमा में ‘ख़ास’ कहा जाता है।

फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने अदब, अदाकारी और नफ़ासत के लिए मशहूर फ़ारूख साब के बेवक़्त जाने का दु:ख हर चेहरे पर नज़र आया।

फ़ारुख साब के साथ कई साल से ‘तुम्हारी अमृता’ प्ले करती रहीं शबाना आज़मी के साथ जावेद अख़्तर, फरहान अख़्तर और ज़ोया अख़्तर पहुंचे।

इनके अलावा दीप्ति नवल, शेखर सुमन, रज़ा मुराद, सोनाली बेंद्रे, दिव्या दत्ता और तब्बू समेत कई फ़िल्मी हस्तियों ने फ़ारूख साब को नम आंखों के साथ रूख़सत किया।

जैकी भगनानी की फ़िल्म ‘यंगिस्तान’ में फ़ारूख शेख ने एक अहम् रोल निभाया है, जिसे यादकर जैकी इमोशनल हो गए।