‘हैदर’ को जितनी चाहिए उतनी स्क्रीन मिलीं

मुंबई: शाहिद कपूर ने ‘हैदर’ और ‘बैंग बैंग’ के बीच स्क्रीन को लेकर चल रही खींचतान पर विराम लगाते हुए कहा, कि फिल्म को जितनी स्क्रीन्स चाहिए मिल चुकी हैं। ख़बरें आ रही थीं, कि ‘हैदर’ को ज़्यादा स्क्रीन्स नहीं मिल पा रही हैं।इस सवाल के जवाब में शाहिद ने कहा, कि ‘हैदर’ को कम बजट में बनाया गया है। उसे कितनी स्क्रीन्स की ज़रुरत है वो मिल चुकी हैं।

haider2

‘बैंग बैंग’ का नाम लिए बिना उन्होंने आगे कहा, कि दूसरी फिल्म का बजट बहुत ज़्यादा है। लिहाज़ा उसे ज़्यादा स्क्रीन्स मिलनी चाहिए। इसे ज़बरदस्ती की कॉन्ट्रोवर्सी मत बनाइये। ट्रेड सोर्सेज की मानें तो ‘हैदर’ को लगभग १२00 और ‘बैंग बैंग’ को ४५०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है। दोनों फ़िल्में २ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही हैं।