इस वक़्त देश में एक्शन हीरो की कमी है: जॉन

मुंबई: जॉन अब्राहम की होम प्रोडक्शन फ़िल्म रॉकी हैंडसम 25 मार्च को रिलीज़ हो रही है। रॉकी हैंडसम एक एक्शन फ़िल्म है, जिसमें जॉन हैरतअंगेज़ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। जॉन का मानना है, कि इस फ़िल्म के ज़रिए वो हिंदी सिनेमा में एक्शन के जॉनर को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं।

फ़िल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- “रॉकी हैंडसम से हम एक्शन को नए स्तर पर ले जाना चाहते थे। देश में इस वक़्त एक एक्शन हीरो की कमी है। अगर आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखें, तो सिल्वेस्टर स्टेलोन, ब्रुस विलिस, अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, ड्वेन जॉनसन जैसे बड़े एक्शन हीरो हैं। रॉकी हैंडसम एक्शन के बारे में उतना नहीं है, जितना एटिट्यूड के बारे में है। यही वो चीज़ है, जो हमने फ़िल्म में दिखाने की कोशिश की है- बॉडी, एक्शन और एटिट्यूड का सही संतुलन।”

18 मार्च को कपूर एंड संस रिलीज़ हुई है, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी शुरूआत ली है। ऐसे में हफ़्तेभर बाद हो रही रॉकी हैंडसम को कड़ी चुनौती मिल सकती है। लेकिन जॉन को अपनी फ़िल्म पर पूरा यक़ीन है।

Rocky-Handsome

“हमें अपनी फ़िल्म पर काफी विश्वास है। हम दूसरी सभी फ़िल्मों की इज़्ज़त करते हैं। हम उम्मीद करते हैं, कि हमारे साथ रिलीज़ हो रही सभी फ़िल्में अच्छा बिजनेस करें। हम काफी लंबे अर्से से इस तारीख पर आना चाह रहे थे, और इस तारीख के लिए हमने अपनी रिलीज़ डेट शिफ्ट की है। हमें अपनी फ़िल्म पर पूरा विश्वास है।”

रॉकी हैंडसम कोरियन फ़िल्म द मैन फ्रॉम नोव्हेयर का अधिकारिक रीमेक है, जिसे निशीकांत कामत ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म की कहानी एक बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ड्रग माफिया से बचाने के लिए जॉन उससे भिड़ जाते हैं। फ़िल्म में श्रति हासन और नतालिया कौर भी अहम क़िरदारों में दिखाई देंगी।