TRAILER: जब असलम को मिलती है ‘ज़ेड प्लस’ सुरक्षा

मुंबई: ऐतिहासिक धारावाहिक चाणक्य और ‘पिंजर’ जैसी अर्थपूर्ण फ़िल्में बनाने वाले फ़िल्ममेकर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी अब एक पॉलिटिकल सेटायर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म का नाम है ‘ज़ेड प्लस’।

फ़िल्म की कहानी असलम पंक्टरवाला के इर्द-गिर्द घूमती है। एक शिकायत के बाद असलम को प्रधानमंत्री की तरफ से ज़ेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया करवाई जाती है, जिसके बाद उसकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है। यही फ़िल्म की थीम है।

Adil Hussain 2

फ़िल्म में असलम पंक्चरवाला का क़िरदार आदिल हुसैन निभा रहे हैं, जबकि कुलभूषण खरबंदा, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा और मोना सिंह सपोर्टिंग रोल्स में हैं। फ़िल्म 21 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

[youtube url=”video_https://www.youtube.com/watch?v=VmlrzLaptQs” width=”560″ height=”315″]