पद्मावती’ को मिला ‘टाइगर’ का सपोर्ट, भंसाली को सलमान ख़ान ने बताया ज़िम्मेदार डायरेक्टर

मुंबई। पद्मावती का जहां देशभर में सियासी दलों और संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है, वहीं फ़िल्म इंडस्ट्री संजय लीला भंसाली के सपोर्ट में आगे आयी है। सलमान ख़ान ने भी फ़िल्म का समर्थन करते हुए संजय लीला भंसाली को ज़िम्मेदार फ़िल्ममेकर बताया है।

पद्मावती में कथित रूप से एक ड्रीम सीक्वेंस को लेकर सारा विवाद चल रहा है। विरोधियों के मुताबिक़, इस ड्रीम सीक्वेंस में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच लव सीन दिखाया जाएगा, जिसका तगड़ा विरोध किया जा रहा है। हालांकि भंसाली ख़ुद एक वीडियो जारी करके इस बात की तस्दीक कर चुके हैं कि पद्मावती में ऐसा कोई सीन नहीं है। वहीं, रिलीज़ से पहले निर्माताओं ने कुछ राजपूत संगठनों को फ़िल्म दिखाने की मांग भी स्वीकार कर ली।

इस बीच फ़िल्म समुदाय ने एकजुटता दिखाते हुए भंसाली का समर्थन किया है। वहीं, सलमान ख़ान ने भी कहा है कि फ़िल्म के बारे में कोई भी फ़ैसला सेंसर बोर्ड को करने दें। संजय लीला भंसाली एक ज़िम्मेदार फ़िल्ममेकर हैं जो अपनी फ़िल्मों में कुछ भी ऐसा-वैसा नहीं दिखाते। सलमान ने भंसाली के साथ ख़ामोशी- द म्यूज़िकल और हम दिल दे चुके सनम जैसी फ़िल्मों में काम किया है। ये दोनों ही फ़िल्में सलमान के करियर की बेहतरीन फ़िल्मों में शामिल हैं।

वैसे, दिलचस्प बात ये है कि यही सलमान भंसाली की गुज़ारिश का सरेआम मज़ाक उड़ा चुके हैं। सलमान ने कहा था कि एक कुत्ता भी फ़िल्म को देखने नहीं पहुंचा। गुज़ारिश में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड रोल्स निभाये थे।