SHERSHAAH FIRST LOOK: सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में निभा रहे हैं कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार

शायोनी गुप्ता, मुंबई: साल 2020 में कई दिलचस्प बायोपिक फिल्में बड़े पर्दे पर उतरने वाली हैं। और इनमें से एक है फिल्म शेरशाह भी। इस फ़िल्म का पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया के ज़रिए जनता के सामने लाया गया। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम रोल में हैं। शेरशाह की कहानी आधारित है भारतीय सेना के जवान कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी पर। 1999 में हुए भारत पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध के समय विक्रम बत्रा बहादुरी के साथ दुश्मनों का सामना किया था। युद्ध के दौरान लड़ते हुए विक्रम शहीद हुए थे। विक्रम की बहादुरी को सम्मानित करते हुए उन्हें परम वीर चक्र से नवाज़ा गया था। कैप्टन विक्रम बत्रा भारतीय सेना के सबसे ज़्यादा चर्चित जवानों में से एक हैं। 

उनकी ज़िंदगी की कहानी को पर्दे पर उतारने वाली फ़िल्म शेरशाह में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के किरदार में दिखेंगे। इस फ़िल्म के निर्माता करण जौहर हैं। दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के बाद शेरशाह के ज़रिए विष्णुवर्धन बतौर निर्देशक अपने बॉलीवुड पारी की शुरुआत कर रहे हैं। पिछले साल इस फ़िल्म की शूटिंग हुई है। पर्दे पर विक्रम बत्रा के किरदार को अच्छी तरह से निभाने के लिए सिद्धार्थ ने काफ़ी मेहनत भी की है। शेरशाह के फ़र्स्ट लूक में भी सिद्धार्थ का आर्मी वाला अवतार काफ़ी प्रशंसनीय लग रहा है। ये पहली बार है जब सिद्धार्थ किसी रियल लाइफ़ किरदार को पर्दे पर उतारेंगे। फ़िल्म सिद्धार्थ के करियर के लिए काफ़ी अहम भी है। शेरशाह में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में दिखेंगी। वहीं परेश रावल और जावेद जाफ़री जैसे अभिनेता भी फ़िल्म में अहम रोल निभा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर शेरशाह के पोस्टर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, “बड़े पर्दे पर बहादुरी और शहादत की इस कहानी को उतारना एक बहुत बड़ा सम्मान है। शेरशाह के ज़रिए कैप्टन विक्रम बत्रा (PVC) को सलाम और आप तक एक अनकही सच्ची कहानी को आप तक पहुंचाते  हुए। फिल्म 3 जुलाई 2020 को रिलीज़ हो रही है।”

2012 में बड़े पर्दे पर ऐक्टिंग करियर शुरू करने के बाद से सिद्धार्थ मल्होत्रा का कार्यकाल उतार चढ़ाव का सामना करती रही है। एक विलेन, ब्रदर्स और पिछले साल रिलीज़ हुई मरजावाँ ने कामयाबी हासिल की। वहीं बाक़ी फ़िल्मों से उन्हें कुछ ख़ास सफलता नहीं मिली है। शेरशाह सिद्धार्थ के लिए काफ़ी बड़ी फ़िल्म है। इस फ़िल्म के ज़रिए सिद्धार्थ का काफ़ी इंटेन्स अन्दाज़ पर्दे पर देखने को मिलेगा। भारतीय सेना के जवानों का किरदार बॉलीवुड के कई सितारों ने कामयाबी के साथ पर्दे पर उतार है।और शेरशाह के साथ इस सूची में सिद्धार्थ भी शामिल हो जाएंगे।