What’s On OTT (28 April-2 May): कोस्टाओ, कुल, ब्लैक व्हाट एंड ग्रे… इस हफ्ते ओटीटी पर देखिए ये फिल्में और सीरीज

Movies and Series releasing on OTT this week. Photo- Instagram

मुंबई। What’s On OTT (28 April-2 May): हर हफ्ते की तरह, इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और वेब सीरीज का तड़का लगने वाला है। अप्रैल 2025 का आखिरी हफ्ता ओटीटी के लिए खास है, क्योंकि इस बार कई रोमांचक और विविधतापूर्ण कहानियां आपके स्क्रीन पर उतरने वाली हैं।

चाहे आप थ्रिलर के दीवाने हों, रोमांटिक ड्रामा के शौकीन हों, या फिर कॉमेडी का मूड हो, इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ खास है। जिओ हॉटस्टार पर नई सीरीज कुल- द लेगेसी ऑफ द रायसिंह्स रिलीज हो रही है, जो एक रॉयल परिवार की सियासी जंग को दर्शाती है।

साथ ही, कोस्टाओ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत एक बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा, भी इस हफ्ते स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। ब्रोमांस एक मलयालम एडवेंचर कॉमेडी, जो भाईचारे और दोस्ती की मजेदार कहानी पेश करती है।

इसके अलावा, ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे लव किल्स क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक हाइ प्रोफाइल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा जाएगी। तो, आइए जानते हैं कि इस हफ्ते (28 अप्रैल से 2 मई ) नेटफ्लिक्स, जिओ हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर क्या-क्या रिलीज हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases In May: मसालेदार होगी मई! इन फिल्मों और सीरीज से समर सीजन में बढ़ेगा ओटीटी का तापमान

लाइफ

When And Where: 28 अप्रैल, एमएक्स प्लेयर

यह कोरियन टीवी शो है।

दिस सिटी इज आवर्स

When And Where: 29 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी की क्राइम ड्रामा सीरीज है।

ब्रोमांस

When And Where: 30 अप्रैल, सोनी-लिव

यह मलयालम एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है।

कोल्ड वॉलेट

When And Where: 30 अप्रैल, प्राइम वीडियो

यह अंग्रेजी की थ्रिलर फिल्म है।

एक्सटेरिटोरियल

When And Where: 30 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह जर्मन एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

जस्ट वन स्मॉल फेवर

When And Where: 30 अप्रैल, प्राइम वीडियो

यह स्पेनिश कॉमेडी फिल्म है।

रूद्रवीणा

When And Where: 30 अप्रैल, प्राइम वीडियो

यह तेलुगु रोमांस ड्रामा फिल्म है।

द एटरनॉट

When And Where: 30 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह स्पेनिश एक्शन एडवेंचर शो है।

द गर्ल इन द ट्रंक

When And Where: 30 अप्रैल, प्राइम वीडियो

यह अंग्रेजी की हॉरर थ्रिलर फिल्म है।

द स्लीपिंग वुमन

When And Where: 30 अप्रैल, प्राइम वीडियो

यह स्पेनिश थ्रिलर फिल्म है।

टर्निंग प्वाइंट- द वियतनाम वार

When And Where: 30 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी की डॉक्युमेंट्री फिल्म है।

द फोर सीजंस (The Four Seasons)

When And Where:  1 मई, नेटफ्लिक्स

यह अमेरिकी ड्रामा सीरीज है, जिसमें तीन शादीशुदा जोड़ों की सालों पुरानी दोस्ती दांव पर लग जाती है, जब एक का तलाक उनके वीकेंड के जश्न को बिगाड़ देता है।

एनादर सिम्पल फेवर (Another Simple Favour)

When And Where:  1 मई, प्राइम वीडियो

यह 2018 में आई हॉलीवुड फिल्म अ सिम्पल फेवर का सीक्वल है। एना केंड्रिक और ब्लेक लाइवली लीड रोल्स में हैं।

कोस्टाओ (Costao)

When And Where: 1 मई, जी5

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है।

ब्रोमांस (Bromance)

When And Where: 1 मई, सोनी-लिव

यह मलयालम एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है।

ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे- लव किल्स (Black White And Gray- Love Kills)

When And Where:  2 मई, सोनी-लिव

इस सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है। मयूर मोरे, पलक जायसवाल और देवेन भोजानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

बैड ब्वॉय (Bad Boy)

When And Where: 2 मई, नेटफ्लिक्स

यह अवॉर्ड विनिंग इजरायली सीरीज है, जिसमें डीन नाम के किशोर की कहानी दिखाई गई है। डीन जुवेनाइल जेल में बंद है। यहां के अनुभवों और अपने वाक चातुर्य के बल पर वो 20 साल बाद कमेडियन बन जाता है, लेकिन जेल की जिंदगी उसका पीछा नहीं छोड़ती।

कुल द लीगेसी ऑफ रायसिंह्स (Kull: The Legacy Of Raisingghs)

When And Where: 2 मई, जिओ हॉटस्टार

राजशाही परिवार की पृष्ठभूमि में सेट यह थ्रिलर सीरीज है, जिसमें शाही खानदान के मुखिया की मौत कई छिपे राजों से पर्दा उठाती है।