KanKhajura Teaser: सोनी-लिव ने जारी किया ‘कनखजूरा’ शो का टीजर, जानें- कब होगा रिलीज?

SonyLIV announces release date of KanKhajura. Photo- Instagram

मुंबई। KanKhajura Teaser: सोनी लिव ने अपने नए थ्रिलर शो ‘कनखजूरा’ का टीजर रिलीज किया है, जो गोवा की शांत फिजा में बसी एक डरावनी कहानी है। यहां की खामोशी धोखा देती है और जो सतह के नीचे छिपा है, वो दिखाई देने वाली चीजों से कहीं ज्यादा खतरनाक है।

टीजर एक ऐसी दुनिया की झलक देता है, जहां गिल्ट चिपक जाता है, राज धीरे-धीरे उबलते हैं और अतीत बदला लेने को बेताब रहता है। ये एक शानदार हिंदी रीमेक है, जो इजरायली सीरीज ‘मैगपाई’ से प्रेरित है।

भारतीय सांचे में ढाला है इजरायली शो

‘कनखजूरा’ को भारतीय संवेदनाओं और भावनाओं के अनुरूप बदला गया है। जब दो अलग-थलग पड़े भाइयों का सामना अपने अतीत के अंधेरों से होता है, तो यादों और हकीकत की लकीर धुंधली पड़ जाती है। क्या होता है, जब तुम्हारी अपनी यादें ही वो जेल बन जाएं, जिससे तुम कभी भाग नहीं सकते?

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases In May: मसालेदार होगी मई! इन फिल्मों और सीरीज से समर सीजन में बढ़ेगा ओटीटी का तापमान

रोशन मैथ्यू, जो आशु का किरदार निभा रहे हैं, बताते हैं, “मुझे ‘कनखजूरा’ की तरफ खींचने वाली चीज थी इसकी भावनात्मक गहराई और उथल-पुथल के नीचे की शांति। आशु एक ऐसा किरदार है, जो कई परतों वाला है- कभी नाजुक, लेकिन अंदर से एक चुपके तूफान लिए हुए।

कहानी दिल को छूती है और साथ ही डरावनी भी है। शो में हर रिश्ता कहीं न कहीं टूटा-फूटा है और ये किरदार अपनी उन कमियों पर कैसे रिएक्ट करते हैं, यही इसे इतना मजेदार बनाता है।”

अजय राय के प्रोडक्शन और चंदन अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘कनखजूरा’ में मोहित रैना, रोशन मैथ्यू, सारा जेन डायस, महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्र हल्दर, हीबा शाह और उषा नदकर्णी जैसे शानदार कलाकारों की मंडली है।

कब रिलीज होगा शो?

इजरायली सीरीज ‘मैगपाई’ पर आधारित इस शो को यस स्टूडियोज के लाइसेंस के तहत रीइमैजिन किया गया है। क्रिएटर्स एडम बिजान्सकी, ओमरी शेनहार और डाना ईडन ने डोना और शुला प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी पेश की है, जो बिखरे हुए परिवार, विश्वासघात और अपराध बोध व सर्वाइवल के बीच की पतली, नाजुक लकीर को बयां करती है।

कनखजूरा 30 मई को सोनी-लिव पर प्रसारित किया जाएगा।