Indian Pakistan War: मुस्लिम कलाकारों की खामोशी पर भड़कीं टीवी एक्ट्रेस, लोग बोले- फलक, नाज है तुम पर!

Falaq Naaz slams Muslim co-actors. Photo- Instagram

मुंबई। Indian Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और युद्ध जैसे हालात को लेकर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना की हौसलाअफजाई की जा रही है।

कई कलाकारों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय फौज की कार्रवाई को सराहा है, मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस विकट स्थिति में भी चुप्पी साधे हुए हैं।

टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने ऐसे ही मुस्लिम कलाकारों को आड़े हाथों लिया है, जो इस मुद्दे पर खामोशी साधे हुए हैं और हालात को अपने निजी नफा-नुकसान से तौल रहे हैं।

फलक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो गया है और एक्स पर भी शेयर किया जा रहा है। लोग फलक की साफगोई और जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।

चुप रहने वाले कलाकारों को लताड़ा

इस वीडियो में फलक कहती हैं कि उनकी लिस्ट में कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपनी लाइफ से जुड़ी बातें लगातार सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं, मगर मजाल है कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा कुछ डाला हो। यही रीजन है कि हमारे हिंदू भाई-बहन इस कौम पर भरोसा नहीं कर पाते।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: मांग उजाड़ने वाले पाकिस्तानी आतंकियों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का कहर, सितारे बोले- इंसाफ हुआ!

फलक आगे कहती हैं- ”अगर इस देश में रह रहे हो तो कहीं काम आओ। इस प्लेटफॉर्म पर अगर बैठे हो तो कुछ तो करके दिखाओ। कहीं तो देश के लिए अपना इनपुट डालो।

इस वीडियो को बनाने का मेरा मकसद यही है कि इन तक मेरी बात पहुंचे और मैं जानती हूं कि उन्हें पता है, उन्हीं की बात हो रही है। थोड़े से ये जलील हों।

इनका खून तो खौले, क्योंकि वहां के सेलिब्रिटीज तो अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं। यह डर है कि फॉलोअर्स गिर जाएंगे। हिंदुस्तान बहुत बड़ा है।

पाकिस्तान की जो टारगेटेड ऑडिएंस है, उसकी वहीं रहने दो। तुम अपने देश का सोचो। यहां के नमक से थोड़ी सी वफा कर लो। यही हमारा मजहब सिखाता है। जो मजहब को अच्छी तरह समझते हैं, वो देश के साथ हैं।”

फलक के इस वीडियो (Indian Pakistan War) को खूब सराहा जा रहा है। कई यूजर्स ने इसे एक्स पर शेयर किया है। वहीं, इंस्टाग्राम पर यूजर्स लिख रहे हैं कि उन्हें फलक पर नाज है

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमलों के वक्त जिन पाक कलाकारों के मुंह में जम गया था दही, अब दे रहे इंसानियत की दुहाई!

कौन हैं फलक नाज?

फलक नाज चर्चित टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया है। इनमें ससुराल सिमर का, महाकाली- अंत ही आरम्भ है, रूप- मर्द का नया स्वरूप, विष या अमृत- सितारा, राम सिया के लव कुश और पांड्या स्टोर शामिल हैं।

2023 में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भाग लिया था। शो को सलमान खान ने होस्ट किया था। एल्विश यादव ने शो जीता था। फलक 35वें दिन इविक्ट हो गई थीं। फिलहाल वो मेघा बरसेंगे शो में नजर आती हैं।