मुंबई। PVR VS Maddock Films: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के मद्देनजर मैडॉक फिल्म्स ने भूल चूक माफ को थिएटर्स में रिलीज करने के बजाय इसे सीधे ओटीटी पर उतारने का फैसला किया। फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले लिये गये इस फैसले ने थिएटर मालिकों को सकते में डाल दिया।
अब देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमाज ने मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ के नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कार्रवाई करन का फैसला किया है। मल्टीप्लेक्स चेन ने यह भी दावा किया है कि मैडॉक फिल्म्स ने कम एडवांस बुकिंग के चलते ऐसा किया है।
क्या है भूल चूक माफ का विवाद?
बॉलीवुड हंगामा ने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पीवीआर ने मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर किया है। यह इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि मैडॉक फिल्म्स ने सारे कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद पीछे हटने का फैसला किया। पीवीआर इसे ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट का मामला मानता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मैडॉक फिल्म्स ने कॉन्ट्रैक्ट में फोर्स मेजर क्लॉज (Force Majeure Clause) जोड़ा होगा, जो विशेष परिस्थितियों में कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें पूरा ना करने की अनुमति देता है। अगर ऐसा है तो मैडॉक फिल्म्स को इसका लाभ मिल सकता है।
बता दें, यह इंडस्ट्री में पहला केस है, जिसमें निर्माता ने फिल्म की रिलीज से ऐन पहले थिएट्रिकल रिलीज कैसिल करके उसे ओटीटी पर उतारने का एलान किया हो। आम तौर पर हालात पक्ष में ना होने पर फिल्मों की रिलीज स्थगित कर दी जाती है।
कोरोना पैनडेमिक के दौरान कई फिल्मों के साथ ऐसा हुआ, जब बार-बार थिएट्रिकल रिलीज स्थगित की गई। ओटीटी पर फिल्म तब ही आई, जब थिएटर में रिलीज कर दी गई, भले ही कम समय के लिए।
रिलीज से एक दिन पहले मैडॉक का एलान
भूल चूक माफ 9 मई को रिलीज होने वाली थी, मगर 8 मई की सुबह मैडॉक फिल्म्स ने अचानक इसे 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया।
निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया था- “हाल की घटनाओं और देश भर में बढ़ी हुई सुरक्षा सतर्कता को देखते हुए, हम मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने अपने पारिवारिक मनोरंजन भूल चूक माफ को 16 मई को सीधे आपके घरों में लाने का फैसला किया है- केवल प्राइम वीडियो पर।
हालांकि, हम फिल्म को आपके साथ सिनेमाघरों में उत्सव के रूप में मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सर्वोपरि है। जय हिंद।”
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf OTT Release: इस वजह से सिनेमाघरों के बजाय सीधे Prime Video पर आएगी राजकुमार-वामिका की फिल्म
दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ 8 दिन पहले, 2 मई को, मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन और पीवीआर आइनॉक्स के अजय बिजली ने WAVES 2025 में एक साथ मंच साझा किया था। पीवीआर, स्त्री 2 (2024) के वितरकों में से एक था और स्काई फोर्स (2025) का एकमात्र वितरक था, दोनों ही मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित थीं।
भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf OTT Release) साइ फाइ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार साथ आ रहे हैं। फिल्म की कहानी टाइम ट्रैवल पर आधारित है, जिसे हिंदी बेल्ट के एक छोटे-से कस्बे में दिखाया गया है।
फिल्म का निर्देशन करन शर्मा ने किया है। फिल्म में इन दोनों के अलावा संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, जाकिर हुसैन, सीमा पाहवा, इश्तियाक खान, अनुभा फतेहपुरिया अहम किरदारों में हैं।