Jai Hanuman: ऋषभ शेट्टी की फिल्म जय हनुमान के हिंदी वर्जन को लेकर आई बड़ी खबर, इस प्रोडक्शन हाउस ने मिलाया हाथ

Rishab Shetty as Haunman in Jai Hanuman. Photo- Instagram

मुंबई। Jai Hanuman: बजरंगबली के दिन मंगलवार को हिंदी सिनेमा से एक बड़ी खबर आ रही है, जो ऋषभ शेट्टी की आने वाली माइथोलॉजिकल फिल्म जय हनुमान से जुड़ी है। फिल्म की निर्माता कम्पनी माइथ्री मूवी मेकर्स ने हिदी भाषा में प्रस्तुत करने के लिए टी-सीरीज से हाथ मिलाया है।

भारतीय विरासत और आध्यात्मिक परंपरा में गहराई से डूबी इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा कर रहे हैं, जबकि कांतारा फेम अभिनेता ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। ऋषभ का यह पहला माइथोलॉजिकल किरदार है।

भव्य होगी माइथ्री मूवी मेकर्स की जय हनुमान

टी-सीरीज को भक्ति भजनों के लिए संगीत की दुनिया में अव्वल माना जाता है। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हनुमान चालीसा भारत का सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो है, जिसे लगभग 5 अरब बार देखा जा चुका है।

टी-सीरीज के स्वामी भूषण कुमार ने इस शैली को मुख्यधारा के सिनेमा में विस्तारित करते हुए नया पैन-इंडिया पौराणिक महाकाव्य प्रस्तुत करने का बीड़ा उठाया है। नवीन येरनेनी और वाई रवि शंकर (माइथ्री मूवी मेकर्स) द्वारा निर्मित जय हनुमान कहानी और तकनीकी मोर्चे पर एक विशाल और भव्य फिल्म होगी।

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म की OTT रिलीज पर अगली सुनवाई तक लगाई रोक, जानें- क्या है वजह?

भक्ति और साहस की कहानी Jai Hanuman

फिल्म (Jai Hanuman) के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने कहा- “जय हनुमान एक सपनों का प्रोजेक्ट है, जो पौराणिक कथाओं को आधुनिक फिल्म निर्माण तकनीकों के साथ जोड़ता है। यह फिल्म ना केवल भगवान हनुमान की अमर भक्ति और साहस की भावना के बारे में है, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि विश्वास से प्रेरित शक्ति पहाड़ों को हिला सकती है।”

भूषण ने कहा- “जय हनुमान के साथ, हम बड़े पैमाने पर, सांस्कृतिक रूप से निहित कहानी कहने की दिशा में और कदम बढ़ा रहे हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ सहयोग करते हुए, हम एक ऐसी फिल्म पेश करने के लिए उत्साहित हैं जो भारतीय सिनेमा और समय की सीमा से परे भक्ति का उत्सव है।”

इसी बारे में बात करते हुए, फिल्म के निर्माता, माइथ्री मूवी मेकर्स ने कहा, “हम जय हनुमान को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें खुशी है कि ऋषभ शेट्टी फिल्म में शामिल हैं और हम श्री भूषण कुमार के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने इस दृष्टिकोण के साथ इतने समर्पण के साथ खड़े होकर फिल्म को प्रस्तुत किया।”

फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।