Dadasaheb Phalke Biopics: आमिर खान को ‘दादासाहेब फाल्के’ बनाएंगे राजकुमार हिरानी, राजामौली भी कर चुके हैं बायोपिक का एलान

Aamir Khan to play Dadasaheb Phalke. Photo- Instagram

मुंबई। Dadasaheb Phalke Biopics: भारतीय सिनेमा की उम्र 112 हो चुकी है, मगर इसके जनक दादासाहेब फाल्के की कहानी अभी तक पर्दे पर नहीं आ सकी। अब ऐसा लगता है कि इंतजार खत्म होने वाला है।

खबर आ रही है कि राजकुमार हिरानी भी दादासाहेब की बायोपिक बना रहे हैं, जिसमें आमिर खान लीड रोल निभाएंगे।

स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि में कहानी

जानकारी के अनुसार, फिल्म की पृष्ठभूमि स्वतंत्रता संग्राम के दौर में भारतीय सिनेमा के जन्म और इसके सफर पर केंद्रित होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पर चार सालों से काम चल रहा था, जो अब लॉक हो चुकी है। फिलहाल, सितारे जमीन पर के प्रमोशंस में बिजी आमिर इस फिल्म के बाद दादासाहेब की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे।

फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Trailer: सीधे दिल में उतरता है ट्रेलर, डाउन सिंड्रोम बच्चों के कोच बन आमिर खान ने किया इम्प्रेस

आमिर और राजकुमार ने हिंदी सिनेमा को आइकॉनिक फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्डमेकर रहीं। इनमें पीके और 3 ईडियट्स शामिल हैं।

दो साल पहले राजामौली ने किया था एलान

दादासाहेब पर 2023 में तेलुगु सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली ने एक बायोपिक का एलान किया था, जिसका शीर्षक मेड इन इंडिया है। हालांकि, राजामौली इसे सिर्फ प्रस्तुत कर रहे हैं।

फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं। इसका टीजर भी राजामौली ने शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था- जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, इसने मुझे भावुक कर दिया था। बायोपिक बनाना अपने-आप में मुश्किल काम है और जब बात हो भारतीय सिनेमा के पिता की तो चुनौती बढ़ जाती है।

हमारे लड़के इसके लिए तैयार हैं। बेहद गर्व के साथ पेश करता हूं- मेड इन इंडिया। इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि एनटीआर जूनियर दादासाहेब फाल्के का किरदार निभा सकते हैं।