मुंबई। Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan: अपनी दमदार एक्टिंग और संवाद अदाएगी के लिए मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा डेढ़ दशक बाद छोटे पर्दे की ओर मुड़े हैं। आशुतोष धारावाहिक चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में कवि चंद बरदाई के किरदार में नजर आएंगे।
इस किरदार में आशुतोष पृथ्वीराज चौहान की महागाथा सुनाएंगे कि कैसे एक राजपूत बालक भारत के इतिहास का सबसे प्रतापी राजा बन जाता है। शो में उनकी भूमिका एक सूत्रधार की है।
दिलचस्प बात यह है कि 2022 में आई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में उन्होंने जयचंद की भूमिका निभाई थी, जबकि कवि चंद बरदाई की भूमिका में सोनू सूद थे।
सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें आशुतोष चंद बरदाई के किरदार में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan: सोनी टीवी के ऐतिहासिक शो में राजा सोमेश्वर का किरदार निभाएंगे रोनित रॉय
15 साल बाद टीवी पर अभिनय में वापसी
आशुतोष राणा 15 साल बाद टीवी पर अभिनय करते हुए दिखेंगे। 2010 में आये शो काली- एक अग्निपरीक्षा शो में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था। हालांकि, इस बीच उन्होंने बतौर होस्ट टीवी पर काम किया।
वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए वेब सीरीज भी कीं। 2021 की सीरीज छत्रसाल से उन्होंने ओटीटी की पारी शुरू की, जिसमें उन्होंने औरंगजेब की भूमिका निभाई थी। यह शो एमएक्स प्लेयर पर आया था।
इसी साल रिलीज हुई बेहद सफल फिल्म छावा में आशुतोष राणा ने छत्रपति सम्भाजी राजे के सेनापति हम्बीरराव मोहिते की भूमिका निभाई थी।
कब टेलीकास्ट होगा Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan?
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान धारावाहिक, पृथ्वीराज के बचपन की घटनाओं को रेखांकित करता है।उन्होंने किन चुनौतियों का सामना किया और कैसे उन पर विजय हासिल की, जिसके चलते उनकी गिनती महान शासकों में की जाती है।
शो के अन्य कलाकारों की बात करें तो मोहम्मद गौरी के किरदार में अविनेश रेखी की एंट्री हुई है। रोनित रॉय, पृथ्वीराज के पिता राजा सोमेश्वर की भूमिका में हैं।
उनके अलावा अनुजा साठे, रूमी खान और पद्मिनी कोल्हापुरे भी अहम किरदारों में हैं। पद्मिनी, राजमाता के किरदार में दिखेंगे।
धारावाहिक (Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan) 4 जून से सोनी टीवी और सोनी-लिव पर प्रसारित किया जाएगा। अभी शो के टेलीकास्ट का समय नहीं बताया गया है।