मुंबई। Bhool Chuk Maaf: मैडॉक फिल्म्स और पीवीआर सिनेमाज का विवाद तो सुलट गया, मगर जिस तरह से सुलटा है, उसने भविष्य में एक बड़ी लड़ाई की बुनियाद रख दी है। फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के लिए मैडॉक ने जो शर्त रखी, उसका नुकसान थिएटर मालिकों को भविष्य में उठाना पड़ सकता है।
इसकी अहमियत समझते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन भी हरकत में आ गई और स्टेटमेंट जारी करके भूल चूक माफ के केस को अपवाद बताया।
8 हफ्तों की विंडो का पालन करना ही होगा
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल गियानचंदानी ने गुरुवार को एक्स पर स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि भूल चूक माफ के केस में जो भी फैसला किया गया है, वो सिर्फ और सिर्फ हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करने के लिए है।
उन्होंने लिखा- ”एक के बाद एक सफल फिल्म देकर मैडॉक ने नये मानदंड स्थापित किये हैं। भूल चूक माफ की टीम को सिनेमाघरों में कामयाबी के लिए शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: सब भूल चूक माफ! थिएटर्स में ही रिलीज होगी राजकुमार-वामिका की फिल्म, आ गई नई तारीख

दुआ है कि 23 मई को यह फिल्म दिनेश विजन की असाधारण सफलता को जारी रखेगी। भूल चूक माफ की थिएट्रिकल विंडो को लेकर कुछ भ्रामक फुसफुसाहट के संबंध में तथ्यों को साफ तौर पर रखता हूं- यह विंडो सिर्फ आदरणीय हाई कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करने ले उद्देश्य से लागू की गई है।
सौफ तौर पर यह एक अपवाद है, जो असाधारण परिस्थितियों किया गया है। पीवीआर आइनॉक्स कम से कम 8 हफ्तों की विंडो का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी स्टूडियोज, निर्माताओं और क्रिएटर्स से ससम्मान आग्रह करते हैं कि इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का सम्मान करें।”
बॉम्बे हाई कोर्ट क्यों गया पीवीआर सिनेमाज?
मैडॉक फिल्म्स ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में बदले हालात के मद्देनजर भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज रद करके जब इसे सीधे प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज करने का एलान किया था।
यह बात 8 मई की है। फिल्म अगले दिन 9 नई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मैडॉक के अचानक आये फैसले से हड़कम्प मच गया।
नाराज पीवीआर सिनेमाज ने बॉम्बे हाई कोर्ट की शरुण ली थी और मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ के नुकसान की भरपाई करने के लिए याचिका डाली। हाई कोर्ट ने 16 जून को अगली सुनवाई तक फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़े: PVR VS Maddock Films: ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज रद होने से पीवीआर को 60 करोड़ का नुकसान! मैडॉक फिल्म्स पर केस
दो हफ्ते बाद ही ओटीटी पर आ जाएगी Bhool Chuk Maaf?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला खिंचता देख और मैडॉक फिल्म्स के कड़े रुख को देखते हुए पीवीआर ने सुलह की पेशकश की। सुलह हुई मगर इस क्रम में ओटीटी रिलीज के एक बेहद अहम नियम को तोड़ दिया गया।
नियम यह है कि जो भी फिल्म थिएटर में रिलीज की जाती है, वो कम से कम 8 हफ्तों की थिएट्रिकल विंडो का पालन करती है। यानी थिएटर में रिलीज होने के बाद कम से कम 8 हफ्ते या 2 महीने बाद ही फिल्म ओटीटी पर आ सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भूल चूक माफ के केस में इस नियम को मरोड़ दिया गया है। मैडॉक इसी शर्त पर फिल्म थिएटर में रिलीज करने को राजी हुआ कि थिएट्रिकल रिलीज के दो हफ्तों बाद फिल्म ओटीटी पर आ जाएगी।
यही वो प्वाइंट है, जिसने इंडस्ट्री के स्टेक होल्डर्स को चिंता में डाल दिया है। आने वाले समय में थिएटर्स और निर्माताओं के बीच जंग छीड़ सकती है, क्योंकि भूल चूक माफ के केस में लिया गया फैसला एक नजीर बनेगा और दूसरे फिल्ममेकर्स इसका हवाला देकर फिल्मों को ओटीटी पर जल्द रिलीज करने की मांग कर सकते हैं।
Only one week left to watch inki story full of bhasad and pyaar! Aana zaroor, with parivaar! 🎥 ⏳#BhoolChukMaaf releasing in cinemas on 23rd May.
— Maddockfilms (@MaddockFilms) May 16, 2025
Watch the biggest family entertainer packed with fun, laughter, and all the feels, just a week away! @RajkummarRao #WamiqaGabbi… pic.twitter.com/bDMuigZ94k
यह तो वक्त ही बताएगा कि आगे क्या होता है। मगर, फिलहाल भूल चूक माफ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल्स में हैं।
दोनों कलाकार पहली बार साथ आये हैं। फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प लगता है। सम्भव है, फिल्म थिएटर्स में भी चल जाए। अगर, ऐसा हुआ तो पीवीआर सिनेमाज की लड़ाई को एक वैलिडिटी मिल जाएगी। नहीं तो, दो हफ्तों बाद फिल्म ओटीटी पर आ ही रही है।