War 2 First Look: 20 तारीख को आएगा ‘वॉर 2’ पर बड़ा अपडेट, ऋतिक रोशन की पोस्ट ने दिया हिंट

Hrithik Roshan and NTR Junior. Photo- Instagram

मुंबई। War 2 First Look: वॉर 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर का पहली बार आमना-सामना होगा। एनटीआर जूनियर का यह हिंदी डेब्यू भी है। फिल्म के लिए दोनों कलाकारों के फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।

ऋतिक-एनटीआर के बीच बातचीत

ऐसे में ऋतिक की पोस्ट ने फैंस के जोश को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को ऋतिक ने एनटीआर जूनियर को टैग करके एक्स पर लिखा- सोच रहा हूं कि तुम्हें पता होगा कि इस साल 20 मई को क्या उम्मीद कर सकते हैं? यकीन करो, तुम्हें कोई आइडिया नहीं कि क्या आने वाला है। तैयार हो?

यह भी पढें: Dadasaheb Phalke Biopics: आमिर खान को ‘दादासाहेब फाल्के’ बनाएंगे राजकुमार हिरानी, राजामौली भी कर चुके हैं बायोपिक का एलान

इसके जवाब में एनटीआर जूनियर ने लिखा- एडवांस में शुक्रिया, ऋतिक सर। कबीर, तुम्हें स्पेशल रिटर्न गिफ्ट देने के लिए ढूंढ निकालने का इंतजार है।

बता दें, 20 मई को एनटीआर जूनियर का जन्मदिन है। इसीलिए, माना जा रहा है कि इस दिन उनके किरदार का फर्स्ट लुक या टीजर (War 2 First Lookआ सकता है। एनटीआर जूनियर फिल्म में विलेन के रोल में हैं।

कब रिलीज होगी War 2?

वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। अयान की यह पहली स्पाइ एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 का निर्देशन किया था। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल में भी थिएटर्स में रिलीज होगी।

वॉर 2, वाइआरएफ के स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसकी शुरुआत एक था टाइगर के साथ हुई थी। इसके तहत एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 रिलीज हो चुकी हैं।

इसके बाद आलिया भट्ट स्टारर अल्फा वाइआरएफ यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी।

2019 में आई थी वॉर

वॉर 2019 में आई थी। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म का निर्देशन किया था। इस फ्रेंचाइजी में ऋतिक मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभाते हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ नेगेटिव किरदार में थे। कर्नल सुनील लूथरा के किरदार में आशुतोष राणा भी स्पाइ यूनिवर्स का हिस्सा हैं।

वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर सफर रही थी और अब इसके दूसरे भाग को लेकर जबरदस्त हाइप है। फाइटर के बाद ऋतिक की अगली रिलीज होगी।