Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए परेश रावल तो सदमे में आये फैंस, बोले- No Babu Bhaiya, No Hera Pheri!

Paresh Rawal on come back in Hera Pheri 3. Photo- Instagram

मुंबई। Paresh Rawal: नो बाबू भैया, नो हेरा फेरी! तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे परेश रावल, सदमे में फैंस हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि परेश रावल ने इससे हाथ खींच लिये हैं। परेश हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे।

इस खबर के बाहर आते ही सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है। बाबू भैया के किरदार में परेश के बिना फिल्म की कल्पना भी नहीं की जा सकती। शॉक्ड फैंस लिख रहे हैं कि नो बाबू भैया, नो हेरा फेरी।

हेरा फेरी क्यों नहीं करना चाहते बाबू भैया?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण परेश ने हेरा फेरी 3 करने के मना कर दिया है। उन्होंने वेबसाइट से इसकी पुष्टि भी की है कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है।

हेरा फेरी 3 का फैंस को जितना इंतजार है, यह फिल्म उतनी ही दूर होती जा रही है। कभी स्टार कास्ट तो कभी किसी कानूनी विवाद ने हेरा फेरी 3 को सेट तक पहुंचने ही नहीं दिया।

पहले यह फिल्म अक्षय कुमार के बिना घोषित की गई थी। मगर, जैसे-तैसे उनकी वापसी हुई। फिर राइट्स को लेकर फिल्म की लम्बी कानूनी लड़ाई चली।

सब कुछ होने के बाद जब यह खबर आई कि प्रियदर्शन ही तीसरे भाग को भी निर्देशित करेंगे तो फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई, मगर अब परेश रावल फिल्म में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में प्रियदर्शन की वापसी! अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और परेश रावल संग फिर करेंगे हेरा फेरी

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा दूर! जल्द होगी राजू, श्याम और बाबू भैया की वापसी

ऐसा लगता है, मानो इस फ्रेंचाइजी को किसी की नजर लग गई है। एक बाधा दूर होती है तो दूसरी मुश्किल खड़ी हो जाती है।

फैंस में जबरदस्त निराशा का माहौल

उधर, सोशल मीडिया में इस खबर के फैलते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है और एक्स पर परेश रावल का नाम ट्रेंड हो रहा है। फैंस लिख रहे हैं कि बाबू भैया के बिना फिल्म से सारा हास्य चला जाएगा।

हालांकि, फैंस को यह भी उम्मीद है कि जल्द ही उनकी वापसी होगी और उनकी फिल्म छोड़ने की खबरें झूठी साबित होंगी। वहीं, कुछ फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि परेश नहीं तो कौन?

हेरा फेरी 2000 में रिलीज हुई थी। यह हिंदी सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में शामिल है। अक्षय, सुनील और परेश राजू, श्याम और बाबू भैया के किरदार निभाते हैं।

फिल्म इन तीनों किरदारों की जिंदगी की लाचारियों के बीच इनकी समीकरण को दिखाती है। फिल्म के निर्देशक फिरोज नाडियाडवाला हैं।