Mission Impossible 8 Box Office Day 1: कई बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी टॉम क्रूज की फिल्म, ‘मिशन’ की शानदार शुरुआत

Mission Impossible 8 box office Day 1. Photo- Instagram

मुंबई। Mission Impossible 8 Box Office Day 1: टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल फ्रेंचाइजी की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। एक्शन फिल्मों के चाहने वाले इस फ्रेंचाइजी के दीवाने हैं। भारत में भी इस फ्रेंचाइजी और टॉम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसका अंदाजा मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग की पहले दिन की कमाई से लगाया जा सकता है।

18 करोड़ प्लस ओपनिंग का अनुमान

अमेरिका से पांच दिन पहले भारत में शनिवार (17 मई) को रिलीज हुई फिल्म को लेकर अनुमान है कि इसने भारत में करीब 18 करोड़ की ओपनिंग (Mission Impossible 8 Box Office Day 1) ली है, जो कई हिंदी फिल्मों के मुकाबले बेहतर है। हालांकि, यह आंकड़ा अंग्रेजी और हिंदी समेत सभी भाषाओं का है।

अगर, इसकी तुलना प्रीक्वल द डेड रेकनिंग से करें तो पार्ट 2 बेहतर स्थिति में है। 2023 में आई मिशन इम्पोसिबल- द डेड रेकनिंग ने 12.30 करोड़ की ओपनिंग सभी भाषाओं में ली थी। फिल्म ने 120 करोड़ लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: Karate Kid Legends Hindi Trailer: अजय देवगन के करियर में नये ‘युग’ की शुरुआत! हॉलीवुड फिल्म में पहली बार सुनिए आवाज

अब अगर इस साल अभी तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सबसे बड़ी ओपनिंग छावा की है, जिसने पहले दिन 33 करोड़ कमाये थे। दूसरे स्थान पर सलमान खान की सिकंदर है, जिसे 27.50 करोड़ पहले दिन मिले।

तीसरे स्थान पर अजय देवगन की रेड 2 है, जिसने 19.71 करोड़ पहले दिन जमा किये थे। अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है, मगर अंतिम आंकड़े आने के बाद यह टॉप 3 ओपनर्स में आ सकती है।

रविवार को टूटेगा रिकॉर्ड

कल रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में जबरदस्त उछाल आने की सम्भावना है। अनुमान है कि फिल्म 25-30 करोड़ का नेट कलेक्शन रविवार को कर सकती है। वैसे भी, इसके सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है।

अजय देवगन की रेड 2 तीसरे हफ्ते में आकर धीमी पड़ चुकी है। ऐसे में मिशन इम्पोसिबल द रेकनिंग के सामने मैदान खाली है। पिछले कुछ वक्त से निराश कर रहीं हिंदी फिल्मों से खाली हुई जगह को टॉम क्रूज की फिल्म भर सकती है।