मुंबई। War 2 Teaser: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर 2 का टीजर मंगलवार को एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। इस स्पाइ एक्शन थ्रिलर फिल्म में एनटीआर जूनियर विलेन के किरदार में हैं और बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
ऋतिक और एनटीआर जूनियर के बीच मुकाबला
वॉर 2 का ट्रेलर ऋतिक रोशन के किरदार कबीर धालीवाल और एनटीआर जूनियर के किरदार की टक्कर को दिखाता है। कबीर एक रॉ एजेंट है, जिसे बेस्ट माना जाता है, मगर उसके इस स्टेटस को चुनौती देने आता है एनटीआर जूनियर का किरदार।
देखें फिल्म का टीजर:
यह भी पढ़ें: Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए परेश रावल तो सदमे में आये फैंस, बोले- No Babu Bhaiya, No Hera Pheri!
वॉर 2 (War 2 Teaser) का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं। टीजर में उनके किरदार की झलक भी दिखाई गई है।
फिल्म का तेलुगु टीजर नीच देख सकते हैं:
YRF Spy Universe की छठी फिल्म
वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है। स्पाइ यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर के साथ हुई थी। इसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 आ चुकी हैं। आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अभिनीत अल्फा इस सीरीज की अगली फिल्म है।
छह साल पहले आई थी वॉर
वॉर 2019 में आई थी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ नेगेटिव रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी। इसी फिल्म में ऋतिक के किरदार कबीर धालीवाल को इंट्रोड्यूस करवाया गया था।
एनटीआर जूनियर का हिंदी डेब्यू
एनटीआर जूनियर तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं। उनका नाम हिंदी बेल्ट के लिए नया नहीं है। आरआरआर और देवरा पार्ट-1 के जरिए एनटीआर जूनियर हिंदी सिनेमा में कदम रख चुके हैं, मगर वो फिल्में तेलुगु सिनेमा की थीं, जो साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज हुई थीं।
इसलिए हिंदी सिनेमा में उनका डेब्यू वॉर 2 को माना जा रहा है।