Hera Pheri 3: परेश रावल को अक्षय कुमार ने भेजा लीगल नोटिस, बाबू भैया पर करार से मुकरने का आरोप

Akshay Kumar sends legal notice to Paresh Rawal. Photo- Images created by AI.

मुंबई। Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 की स्टार कास्ट को लेकर चल रहे असमंजस में अब एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। अक्षय कुमार ने अपने दोस्त परेश रावल को अचानक फिल्म छोड़ने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। परेश पर गैर-पेशेवराना व्यवहार करने और करार तोड़ने के आरोप लगाये गये हैं।

यह नोटिस अक्षय के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स की ओर से भेजा गया है, जिसमें 25 करोड़ रुपये नुकसान का दावा किया गया है।

अप्रैल में शुरू हुई शूटिंग

परेश रावल ने पिछले हफ्ते हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) छोड़ने की पुष्टि की थी। इसके बाद सोशल मीडिया में फैंस को बेहद निराशा हुई। इसी साल अप्रैल में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। प्रियदर्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

अक्षय, हेरा फेरी 3 के निर्माता भी हैं, जिन्होंने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से इसके अधिकार कानूनी रूप से खरीदे थे। परेश के अचानक बाहर होने के कारणों को लेकर अटकलों के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि रचनात्मक मतभेद या पैसे का मुद्दा उनकी निर्णय का कारण नहीं था।

यह भी पढ़ें: Paresh Rawal: क्या क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3? पढ़िए, क्या बोले बाबू भैया?

नैतिक रूप से गलत है परेश का स्टैंड

सूत्रों का कहना है कि परेश को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना अधिक राशि दी जा रही थी। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक सूत्र ने, जो इस मामले की कानूनी प्रक्रिया से परिचित है, कहा, “परेश ने पेशेवर नैतिकता और व्यावसायिक नैतिकता की स्पष्ट अवहेलना की।

अगर वे फिल्म नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करने, साइनिंग अमाउंट लेने और निर्माता को शूटिंग पर इतना पैसा खर्च करने से पहले यह बता देना चाहिए था।

सूत्र ने आगे कहा, “यह समय है कि बॉलीवुड अभिनेता यह समझें कि हॉलीवुड की तरह यहां भी निर्माता अब अभिनेताओं के मनमाने ढंग से फिल्मों में आने-जाने की इच्छाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

अक्षय कुमार के 35 साल के करियर में यह पहली बार है कि उन्होंने सह-अभिनेता पर गैर-पेशेवराना व्यवहार के लिए मुकदमा करने का फैसला किया है।”

बता दें, अक्षय और परेश के बीच काफी अच्छे संबंध माने जाते हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। हाल ही में अक्षय के साथ उन्होंने भूत बंगला की शूटिंग पूरी की है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने ही किया है।

यह भी पढ़ें: Bhooth Bangla: अक्षय कुमार ने पूरी की ‘भूत बंगला’ की शूटिंग, वामिका गब्बी संग गाने पर थिरकते आये नजर

परेश रावल के लिए फिल्मों को मनमाने ढंग से छोड़ना नया नहीं है। उन्होंने 2023 में ओह माय गॉड 2 करने से इनकार कर दिया था, यह कहते हुए कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई।