मुंबई। Kankhajura Trailer Out: सोनी लिव ने थ्रिलर वेब सीरीज कनखजूरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह एक ऐसी सीरीज है, जिसकी कहानी ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर है। इसमें धोखा है और आंखों के सामने जो है, वो दिखाई देने वाली चीजों से कहीं ज्यादा खतरनाक है।
इजरायली सीरीज का रीमेक है कनखजूरा
कनखजूरा मशहूर इजराइली सीरीज मैगपाई का भारतीय रूपांतरण है, जिसे भारतीय समाज और संवेदनाओ को पिरोया गया है। कहानी दो अलग हुए भाइयों के रिश्ते पर आधारित है, जो अपने अंधेरे अतीत का सामना करने को मजबूर होते हैं, जहां यादें और हकीकत की सीमा धुंधली हो जाती है।
क्या होता है जब आपकी अपनी यादें ही वह जेल बन जाए, जिससे आप कभी बच नहीं सकते?
यह भी पढ़ें: Criminal Justice Season 4: इस बार फैमिली मैटर में उलझेंगे एडवोकेट माधव मिश्रा, जानें- कब और कहां देखें चौथा सीजन
कब रिलीज होगी सीरीज?
सीरीज में रोशन मैथ्यू, मोहित रैना और सारा जेन डायस प्रमुख किरदारों में हैं। निशा का किरदार निभाने वाली सारा जेन डायस ने कहा, “कनखजूरा में कुछ बहुत परेशान करने वाला है, ना सिर्फ कहानी, बल्कि यह आपको गुनाह, परिवार और यादों का सामना करने के लिए मजबूर करता है।
निशा एक ऐसा किरदार है, जो बाहर से सब कुछ संभालने की कोशिश करती है, लेकिन अंदर से टूट रही है। इतने जटिल और गहरे किरदार को निभाना आसान नहीं था, लेकिन यह सशक्त करने वाला था।”
रोशन मैथ्यू, जो आशु का किरदार निभा रहे हैं, बताते हैं, “मुझे ‘कनखजूरा’ की तरफ खींचने वाली चीज थी इसकी भावनात्मक गहराई और उथल-पुथल के नीचे की शांति। आशु एक ऐसा किरदार है, जो कई परतों वाला है- कभी नाजुक, लेकिन अंदर से एक चुपके तूफान लिए हुए।

अजय राय द्वारा निर्मित और चंदन अरोड़ा निर्देशित, कनखजूरा में महेश शेट्टी, निनाद कामत, तृणेत्र हलदार, हीबा शाह और उषा नदकर्णी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह शो यस स्टूडियोज के लाइसेंस के तहत एडम बिजांस्की, ओमरी शेनहार और दाना ईडन द्वारा बनाया गया है और डोना और शुला प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित है। सीरीज 30 मई को सोनी लिव पर रिलीज होगी।