Caught Stealing Trailer: बिल्ली के चक्कर में नर्क बनी जिंदगी, क्राइम में फंसा बेसबॉल खिलाड़ी, देखें हॉलीवुड फिल्म का मजेदार ट्रेलर

Caught Stealing trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Caught Stealing Trailer: हॉलीवुड फिल्मों के लिए 2025 अच्छा नहीं चल रहा। लगभग हर हफ्ते हॉलीवुड फिल्में देश में रिलीज हो रही हैं, मगर बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नहीं जुटा पा रहीं। हाल ही में रिलीज हुई टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग अच्छी शुरुआत रने के बाद धीमी पड़ गई है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म में ऑस्टिन बटलर मुख्य भूमिका में हैं, जो अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके हैं। फिल्म की कहानी 90 के न्यूयॉर्क में दिखाई गई है। एक पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी अनजाने में अपराध की दुनिया में पहुंच जाता है। कॉट स्टीलिंग देश में 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: 28 Years Later Trailer: 24 साल बाद आ रही है फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म, इंसानों और जॉम्बीज के बीच फिर होगी जंग

डैरेन एरोनोफ्स्की निर्देशित इस फिल्म चार्ली हस्टन के 2004 के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। इसमें जो क्रावित्ज, रेजिना किंग, विंसेंट डी’ओनोफ्रियो, मैट स्मिथ, लिव श्राइबर, डी’फैरो वून-ए-ताई, और कैरोल केन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।

कौन हैं ऑस्टिन बटलर?

33 साल के ऑस्टिन बटलर हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हैं, जिन्होंने अपना करियर बाल कलाकार के तौर पर शुरू किया था। बटलर की सबसे बड़ी सफलता 2022 की फिल्म एल्विस है। लीजेंड्री म्यूजिशियन एल्विस प्रेसली की बायोपिक में उन्होंने टाइटल रोल निभाया था।

बज लरमैन निर्देशित फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इस किरदार के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था। 2024 में आई ड्यून पार्ट 2 में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया था।

ऑस्टिन में टीवी पर काफी काम किया है। उनके अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से ही हुई थी, जब 2005 में उन्होंने नेड्स डिक्लासीफाइड स्कूल सरवाइल गाइड में काम किया था। इस लाइव एक्शन सिटकॉम का प्रसारण निकलोडियॉन पर हुआ था।