KALAM- The Missile Man Of India: कलाम को सिनेमा का सलाम! बायोपिक में दक्षिण का यह सुपरस्टार बनेगा ‘मिसाइल मैन’

Biopic on Dr Abdul Kalam announced. Photo- Instagram

मुंबई। KALAM The Missile Man Of India: भारत के 11वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अब सिनेमा सलाम करने जा रहा है। उनके जीवन पर एक भव्य बायोपिक बन रही है, जिसे ओम राउत डायरेक्ट करेंगे।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और भूषण कुमार (टी-सीरीज) कर रहे हैं। स्क्रिप्ट सैविन क्वाड्रास ने लिखी है, जिन्होंने ‘नीरजा’, ‘मैदान’ और ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ जैसी शानदार फिल्मों का लेखन किया है।

कान फिल्म फेस्टिवल में हुई फिल्म की घोषणा

रामेश्वरम से लेकर राष्ट्रपति भवन तक, डॉ. कलाम का जीवन विज्ञान और उत्साह का अनोखा मिश्रण था। उन्हें ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ कहा जाता है। वह साधारण परिवार से निकलकर मशहूर वैज्ञानिक, दूरदर्शी और जनता के राष्ट्रपति बने। उनकी किताब ‘विंग्स ऑफ फायर’ आज भी लोगों को प्रेरित करती है।

धनुष इस फिल्म में डॉ. कलाम का किरदार निभाएंगे, जो उनके करियर का सबसे खास और प्रभावशाली रोल होगा। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर धनुष अब भारत के सबसे प्रिय व्यक्तित्व की कहानी को पर्दे पर लाने की जिम्मेदारी लेंगे।

फिल्म की घोषणा कान फिल्म फेस्टिवल में की गई, क्योंकि यह कहानी भारतीय है, लेकिन पूरी दुनिया से जुड़ती है। ओम राउत और धनुष ने मिलकर इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म बनाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: परेश रावल को अक्षय कुमार ने भेजा लीगल नोटिस, बाबू भैया पर करार से मुकरने का आरोप

कहानी को पर्दे पर लाना एक चुनौती

ओम राउत ने कहा, “ऐसे समय में जब सच्चे नेताओं की कमी है, डॉ. कलाम राजनीति और छोटी सोच से ऊपर थे। वह शिक्षा, उत्कृष्टता और स्वदेशी नवाचार के लिए जाने जाते थे। उनकी कहानी को पर्दे पर लाना एक कलात्मक चुनौती और नैतिक जिम्मेदारी है। यह कहानी वैश्विक युवाओं, खासकर ग्लोबल साउथ के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।”

निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने कहा, “हम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हैं। ओम राउत, धनुष और भूषण कुमार जैसे दिग्गजों के साथ काम करना सम्मान की बात है। यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है और वैश्विक स्तर पर एक भव्य प्रस्तुति होगी।”

निर्माता भूषण कुमार ने कहा, “डॉ. कलाम की कहानी लाखों लोगों को प्रेरित करती है। टी-सीरीज के लिए यह सम्मान की बात है कि हम इस असाधारण भारतीय की कहानी का हिस्सा हैं। धनुष और अभिषेक अग्रवाल के साथ यह प्रोजेक्ट और खास बन जाता है। यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि सपनों, समर्पण और विनम्रता का प्रतीक है।”

KALAM- The Missile Man Of India भारतीय बायोपिक को वैश्विक स्तर पर नया रूप देगी। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकारा कर रहे हैं, जो दुनिया का ध्यान खींचने का वादा करती है।