मुंबई। MAA Movie: आप काजोल की फिल्म मां जब सिनेमाघरों में देखने जाएंगे तो इसके क्रेडिट रोल को ध्यान से देखना मत भूलिएगा, क्योंकि फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों के नाम बदल दिये गये हैं।
काजोल का नाम काजोल तनुजा देवगन किया गया है तो खुद अजय देवगन का नाम अजय वीणा देवगन लिखा मिलेगा, जो फिल्म के निर्माता हैं। मगर, ऐसा क्यों किया गया है? इस सवाल का जवाब खुद अजय ने दिया।
ट्रेलर लांच में अजय ने किया खुलासा
हाल ही में माइथोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म मां का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस इवेंट में अजय ने क्रेडिट रोल में किये गये इ,स खास बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा- जब हम कोई फिल्म बनाते हैं तो हम अपने पिता का नाम जोड़ते हैं।
इस बार हमने सोचा कि मांओं को सम्मान दिया जाना चाहिए। इसलिए हर किसी ने अपने नाम के साथ मां का नाम जोड़ा है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Bollywood South Movies In June: जून का पारा बढ़ाने आ रहीं ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर घमासान
क्रेडिट रोल में जोड़े गये मां के नाम
नीचे क्रेडिट रोल का स्क्रीनशॉट दिया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि निर्देशक विशाल फूरिया का नाम विशाल रेवंती फूरिया लिखा गया है। निर्माता अजय देवगन की जगह अजय वीणा देवगन औ ज्योति संथा सुब्बारायन हैं। सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक नहीं, बल्कि कुमार मंगत बिमला देवी पाठक हैं।
इसी तरह फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, लेखक, सिनेमैटोग्राफर, कोरियोग्राफर, मेकअप आर्टिस्ट, गीतकार व अन्य सहयोगियों के नामों में मांओं के नाम शामिल किये गये हैं।

मां एक मां की कहानी है, जो एक श्राप को तोड़ने के लिए खुद मां काली की तरह बन जाती है। फिल्म में काजोल के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरीन शर्मा और रॉनित रॉय अहम किरदारों में दिखेंगे।
देवगन फिल्म्स और जिओ स्टूडियोज निर्मित मां 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अजय देवगन के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत शैतान के साथ हुई थी। काजोल अपने करियर में पहली बार किसी हॉरर फिल्म का हिस्सा बनी हैं।