मुंबई। Bollywood Horror Stories: बॉलीवुड की चमक-दमक और ग्लैमर की दुनिया में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, लेकिन इन फिल्मों की शूटिंग के पीछे कई बार ऐसी कहानियां जुड़ जाती हैं, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं।
कई फिल्म सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान भूतिया और डरावने अनुभवों का जिक्र किया है। इन अनुभवों में अजीब आवाजें, रहस्यमयी छायाएं, और यहां तक कि सेट पर असामान्य घटनाएं शामिल हैं। आइए, कुछ मशहूर सितारों के ऐसे ही डरावने अनुभवों पर नजर डालते हैं।
काजोल: सो नहीं पाये पूरी रात
काजोल इन दिनों अपनी पहली हॉरर फिल्म मां के प्रमोशंस में जुटी हैं। फिल्म की शूटिंग कोलकाता और रामोजी फिल्म सिटी में हुई है। काजोल ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि कुछ जगह ऐसी होती हैं, जहां नेगेटिव एनर्जी रहती हैं। उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी का नाम लिया, जो सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
''बहुत सारी जगह हैं, जहां पर हम लोग गये हैं। जहां पर हमने शूटिंग भी की है। जो हमें लगता है कि सो नहीं पाये पूरी रात। या ऐसा लगता है कि यहां से निकलना तो बहुत बड़ी बात हो जाएगी। यहां पर वापस नहीं आना है। तो काफी कुछ जगह हैं। हमारे सामने रामोजी राव स्टूडियाज का हैदराबाद में उदाहरण है, जो दुनिया की सबसे ज्यादा भूतिया जगहों में माना जाता है। तो हां एक दो चीजों में लगता है कि ओह गॉड, भगवान ने मुझे सम्भाला है और आज तक मैंने कुछ देखा नहीं।''
यह भी पढ़ें: Nysa Trolls Kajol: काली शक्ति गाने में काजोल को देख बेटी नीसा देवगन ने किया ट्रोल, कही ऐसी बात नहीं रुकेगी हंसी
"I’ve felt negative vibes during shoots. Some places were so scary, I just wanted to leave and never come back.
— Reels talk (@ReelsTalk912) June 17, 2025
Like Ramoji Film City in Hyderabad itself — known as one of the most haunted places in the world."
– #Kajol 👻😨#RamojiFilmCity #HauntedPlaces #Bollywood… pic.twitter.com/1RSV94SQME
बिपाशा बसु: ‘राज’ के सेट पर डर का माहौल
बॉलीवुड की हॉरर क्वीन बिपाशा बसु ने 2002 में रिलीज हुई फिल्म राज की शूटिंग के दौरान अपने डरावने अनुभव साझा किए हैं। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट थी, लेकिन शूटिंग के दौरान ऊटी के एक बंगले में हुए अनुभव ने उन्हें हिलाकर रख दिया। बिपाशा ने बताया कि शूटिंग ज्यादातर रात में होती थी, और सेट का माहौल बेहद ठंडा और शांत था। एक सीन में उन्हें जंगल में अकेले नाइटी पहनकर एक रहस्यमयी आवाज की ओर जाना था।
उन्होंने बताया,
"हमारे बंगले के आसपास का वातावरण इतना डरावना था कि मुझे सचमुच लगता था कि कोई मेरे पीछे है। रात में शूटिंग के बाद, हमारी पूरी टीम डरावनी कहानियां सुनाती थी। सरोज खान, आशुतोष राणा, और निर्देशक विक्रम भट्ट सभी अपने-अपने भूतिया अनुभव साझा करते थे, जिससे मेरा डर और बढ़ जाता था। विक्रम भट्ट ने तो बिपाशा के साथ मजाक भी किया।
एक बार उन्होंने उनके असली डरावने एक्सप्रेशन कैप्चर करने के लिए एक बड़ा गोंग बजाया, जिसकी आवाज इतनी तेज थी कि बिपाशा जोर से चिल्ला उठीं। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मेरी रूह मेरे शरीर से बाहर निकल गई। उसके बाद वो गोंग मेरा सबसे बड़ा दुश्मन बन गया!"
कार्तिक आर्यन: पीठ पर किसी ने किया स्क्रेच
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म “भूल भुलैया 3” की शूटिंग के दौरान एक डरावने अनुभव को साझा किया था। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड में, जब कपिल शर्मा ने उनसे सुपरनैचुरल अनुभव के बारे में पूछा, तो कार्तिक ने बताया,
''यह बात तब की है जब हम 'भूल भुलैया 3' के सेट पर शूटिंग कर रहे थे। हम एक पुरानी, बड़ी हवेली में थे, जहां चारों तरफ अंधेरा था और माहौल ही डरावना सा था। शॉट शुरू होने से पहले मैं किसी से बात कर रहा था, तभी अचानक मुझे लगा कि किसी ने मेरे पीछे से मुझे खरोंच दिया! मैंने पीछे मुड़कर देखा, लेकिन वहां कोई नहीं था।
उस समय मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। सेट पर मौजूद बाकी लोग भी हैरान थे, क्योंकि वहां कोई और नहीं दिख रहा था।''
यह अनुभव इतना डरावना था कि वहां शूटिंग करना मुश्किल हो गया। इसके अलावा, कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन के दौरान भी एक मजेदार, लेकिन डरावने अनुभव का जिक्र किया था।
एक वीडियो में उन्होंने अपनी बहन को ‘सस्ती मंजुलिका’ बनाकर आसपास के लोगों को डराने की कोशिश की थी, जो एक ओडिशा के गांव की खबर से प्रेरित थी, जहां एक महिला को भूत बनाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए डराया गया था। कार्तिक ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया, लेकिन यह उनके किरदार ‘रूह बाबा’ की छवि से पूरी तरह मेल खाता था।
इमरान हाशमी: ‘राज 2’ के सेट पर अजीब घटनाएं
बिपाशा बसु के साथ ही इमरान हाशमी ने भी राज 2 की शूटिंग के दौरान कुछ अजीब अनुभवों का सामना किया। यह फिल्म गोवा और ऊटी में शूट की गई थी, और सेट पर कई बार ऐसी घटनाएं हुईं, जिनका कोई तार्किक जवाब नहीं था। इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक रात शूटिंग के दौरान, जब वे एक पुराने हवेली में सीन शूट कर रहे थे, कैमरे के पीछे से अजीब सी खटखट की आवाजें आने लगीं।
''हमने सोचा कि शायद कोई क्रू मेंबर मजाक कर रहा है, लेकिन जब हमने चेक किया, तो वहां कोई नहीं था। उस रात के बाद, कई क्रू मेंबर्स ने सेट पर असहज महसूस करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि उन्हें सेट पर किसी की परछाई दिखी, जो अचानक गायब हो गई," इमरान ने बताया। इन घटनाओं ने पूरी यूनिट को डरा दिया, लेकिन शूटिंग पूरी करने के लिए सभी ने हिम्मत जुटाई।''
वरुण धवन: ‘अक्टूबर’ के सेट पर रहस्यमयी अनुभव
वरुण धवन, जो आमतौर पर अपनी कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने भी एक बार डरावने अनुभव का जिक्र किया। फिल्म अक्टूबर की शूटिंग के दौरान, जो दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में हुई थी, वरुण ने एक पुराने अस्पताल में शूटिंग के दौरान कुछ अजीब महसूस किया।
वरुण ने बताया,
''हम एक पुराने, खंडहर जैसे अस्पताल में शूट कर रहे थे, जहां कई सालों से कोई नहीं आया था। वहां का माहौल ही इतना भयानक था कि हर कोई असहज था। एक रात, जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो मुझे लगा कि कोई मेरे कंधे पर हाथ रख रहा है। मैंने पीछे मुड़कर देखा, लेकिन वहां कोई नहीं था। मैंने यह बात डायरेक्टर शूजित सरकार को बताई, और उन्होंने हंसकर टाल दिया, लेकिन मुझे आज भी वो पल याद है।"
श्रद्धा कपूर: ‘स्त्री’ की शूटिंग में डर का तड़का
श्रद्धा कपूर की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री की शूटिंग मध्य प्रदेश के चंदेरी में हुई थी। इस छोटे से शहर की गलियां और पुराने हवेलियां फिल्म के लिए परफेक्ट थीं, लेकिन इन जगहों ने शूटिंग यूनिट को डराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में बताया कि चंदेरी के स्थानीय लोगों ने उन्हें और पूरी यूनिट को वहां की भूतिया कहानियों से डराया था।”
''स्थानीय लोग हमें बताते थे कि रात में कुछ खास जगहों पर अजीब आवाजें सुनाई देती हैं। एक बार, जब हम रात में शूटिंग कर रहे थे, तो सेट पर रखा एक लाइट स्टैंड अचानक गिर गया, बिना किसी हवा या धक्के के। पूरी यूनिट हैरान थी, और कुछ लोग तो डर के मारे सेट छोड़कर भाग गए," श्रद्धा ने हंसते हुए बताया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन अनुभवों ने फिल्म के माहौल को और मजेदार बना दिया।''
सनी लियोनी: ‘रागिनी एमएमएस 2’ के सेट पर भूतिया साया
सनी लियोनी की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 एक हॉरर फिल्म थी, और इसकी शूटिंग मुंबई के पास एक पुरानी हवेली में हुई थी। सनी ने बताया कि शूटिंग के दौरान कई बार उन्हें और क्रू मेंबर्स को ऐसा लगा कि सेट पर कोई और भी मौजूद है।
"एक सीन में, जब मैं अकेले शूट कर रही थी, तो मुझे लगा कि मेरे पीछे कोई खड़ा है। मैंने सोचा कि शायद डायरेक्टर या कोई क्रू मेंबर है, लेकिन जब मैंने मुड़कर देखा, तो वहां कोई नहीं था। इसके बाद, कैमरामैन ने बताया कि उनके कैमरे में एक अजीब सी छाया कैद हुई थी, जो बाद में फुटेज में गायब हो गई। हम सब डर गए थे," सनी ने कहा।
इसके अलावा, सेट पर कई बार बिजली के उपकरण बिना किसी कारण के बंद हो जाते थे, और रात में शूटिंग के दौरान अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती थीं। इन घटनाओं ने रागिनी एमएमएस 2 की शूटिंग को और भी डरावना बना दिया।
विक्रम भट्ट: हॉरर फिल्मों के मास्टर का डरावना अनुभव
बॉलीवुड के मशहूर हॉरर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने न केवल अपनी फिल्मों में डरावने दृश्य बनाए, बल्कि असल जिंदगी में भी ऐसे अनुभवों का सामना किया। उनकी फिल्म 1920 की शूटिंग इंग्लैंड के एक पुराने महल में हुई थी, जिसके बारे में स्थानीय लोग कहते थे कि वहां भूतों का वास है।
विक्रम ने बताया,
"शूटिंग के दौरान, हमने कई बार महसूस किया कि सेट पर कुछ गलत है। एक रात, जब हम एक सीन शूट कर रहे थे, तो अचानक कैमरा बंद हो गया। जब हमने फुटेज चेक की, तो उसमें एक अजीब सी आकृति दिखाई दी, जो सेट पर मौजूद किसी की नहीं थी। इसके बाद, हमने वहां एक पूजा करवाई, ताकि शूटिंग बिना किसी रुकावट के पूरी हो सके।"
उन्होंने का मानना है कि हॉरर फिल्मों की शूटिंग के दौरान ऐसी घटनाएं आम हैं, क्योंकि ये फिल्में अक्सर ऐसी जगहों पर शूट की जाती हैं, जिनका इतिहास रहस्यमयी होता है।