रिलीज नहीं हो पाई थी कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता की पहली फिल्म, Metro…In Dino में 20 साल बाद आये साथ

Konkona Sen Sharma talks about Neena Gupta. Photo- Instagram

मुंबई। Metro…In Dino: ‘मेट्रो…इन दिनों’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। भूषण कुमार और अनुराग बसु द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के हलचल भरे मेट्रो शहरों की पृष्ठभूमि में बनी है और आज की तेज-रफ्तार दुनिया में प्यार, रिश्तों, और दूसरा मौका पाने की दिल छू लेने वाली कहानियों को बुनती है।

यह फिल्म बसु की हाइपरलिंक्ड रिलेशनशिप ट्रिलॉजी का अंतिम अध्याय है, जो ‘लाइफ इन अ… मेट्रो’ और ‘लूडो’ के बाद आ रही है। इसकी कई परतों वाली कहानियों में सबसे ज्यादा इंतजार नीना गुप्ता और कोंकणा सेन शर्मा के किरदारों के बीच मां-बेटी के रिश्ते का है, जिसे कोंकणा ने व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों रूप से बेहद खास बताया।

विज्ञापन फिल्म में साथ में किया काम

नीना गुप्ता के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कोंकणा ने कहा, “मुझे नीना गुप्ता के साथ काम करके बहुत मजा आया। वो एक लीजेंड हैं। वो एक आइकन हैं! मैं हमेशा से उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं। उनकी शख्सियत, उनका फैशन स्टाइल, जिस तरह उन्होंने अपनी जिंदगी जी है, और बेशक, उनके अभिनय। उनकी बेटी का किरदार निभाने के लिए मैं बेहद उत्साहित थी।”

उनके काम करने की गति पर उन्होंने कहा, “वो बहुत समझदार हैं और उनका बारीकियों पर ध्यान देना कमाल का है। हमारे बीच कुछ गहरे दृश्य थे, और वो सेट के बाहर भी मेरा ख्याल रखती थीं। वो मुझे छोटे-छोटे फीडबैक देती थीं और उनके आसपास मुझे हमेशा बहुत सहज महसूस हुआ।”

यह भी पढ़ें: Metro…In Dino: अभिनय के अलावा पंकज त्रिपाठी की वो बात, जिस पर फिदा हो गईं कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा बताती हैं कि हमने करीब 20 साल पहले एक फिल्म में साथ काम किया था, जो दुर्भाग्य से रिलीज नहीं हुई, और एक बार एक विज्ञापन में भी। लेकिन इस बार हमें अपने किरदारों के बीच एक रिश्ता और भावनात्मक आर्क बनाने का मौका मिला। मुझे ये बहुत पसंद आया।

4 जुलाई को रिलीज होगी Metro…In Dino

अनुराग बसु निर्देशित ‘मेट्रो…इन दिनों’ अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, नीना गुप्ता, और शाश्वत चटर्जी जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।