Son Of Sardaar 2 Release Date: ‘रेड 2’ के बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ लौट रहे अजय देवगन, रिलीज डेट से उठाया पर्दा

Ajay Devgn reveals release date of Son Of Sardaar 2. Photo- Instagram

मुंबई। Son Of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन इस साल बॉक्स ऑफिस पर छाये हुए हैं। रेड 2 की सफलता के बाद उनके प्रोडक्शन में बनी माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मां जून के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो रही है, जुलाई में अजय खुद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे, वो भी एक और सीक्वल के साथ।

गुरुवार को अजय ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना दी। उन्होंने फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ रिलीज डेट से पर्दा उठाया।

कब रिलीज होगी Son Of Sardaar 2?

पोस्टर पर अजय सिख गेटअप में अपनी चिर-परिचित अंदाज में दो टैंकों पर खड़े हैं। उन्होंने पीले रंग की पग पहनी हुई है। इसके साथ अजय ने बताया कि फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: Nysa Trolls Kajol: काली शक्ति गाने में काजोल को देख बेटी नीसा देवगन ने किया ट्रोल, कही ऐसी बात नहीं रुकेगी हंसी

क्या है स्टार कास्ट?

सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जबकि जिओ स्टूडियोज के साथ मिलकर अजय ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। मृणाल ठाकुर फीमेल लीड हैं, जबकि संजय दत्त,रवि किशन और संजय मिश्रा अहम किरदारों में दिखेंगे।

सन ऑफ सरदार, 2012 में आई थी। लगभग 13 साल बाद इसका दूसरा भाग रिलीज हो रहा है। सन ऑफ सरदार का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था। उस फिल्म में भी संजय दत्त ने अहम किरदार निभाया था, जबकि सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड थीं।

इसकी कहानी दो परिवारों की रंजिश और मेल-मिलाप की कोशिशों पर आधारित थी। इसे एक्शन और कॉमेडी के साथ पेश किया गया था।

बैक-टू-बैक सीक्वल फिल्में

संयोग की बात है कि इस साल अजय बैक-टू-बैक सीक्वल फिल्में लेकर आ रहे हैं। इससे पहले रेड 2 रिलीज हुई थी, जो 2018 में आई रेड का सीक्वल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी भी सिनेमाघरों में लगी है। रेड 2 इस साल की दूसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है।

इसके बाद अजय की एक और सीक्वल फिल्म रिलीज के लिए तैयार है- दे दे प्यार दे 2, जिसमें रकुलप्रीत सिंह उनकी हीरोइन हैं।