अभिषेक बच्चन ने चर्चाओं पर लगाया विराम, Kaalidhar Laapata के कारण होना चाहते थे लापता!

Abhishek Bachchan announces new film. Poto- Instagram

मुंबई। Kaalidhar Laapata: बुधवार को अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने चाहने वालों को सकते में डाल दिया था। इस पोस्ट में लिखा था कि वो एक बार लापता होना चाहते हैं। इस पोस्ट के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया कि आखिर अभिषेक की जिंदगी में सब कुछ ठीक तो चल रहा है।

हाउसफुल 5 की बड़ी सफलता के बावजूद वो लापता क्यों होना चाहते हैं? खैर, गुरुवार को अभिषेक ने ऐसी ख्वाहिश करने की वजह खोल दी है। दरअसल, अभिषेक की अगली फिल्म का टाइटल कालीधर लापता है, जो ओटीटी पर रिलीज होगी। इसी फिल्म की जमीन तैयार करने के लिए अभिषेक ने बुधवार को असमंजस में डालने वाली पोस्ट शेयर की थी।

रिलीज डेट के साथ Kaalidhar Laapata का पोस्टर आउट

कालीधर लापता का पोस्टर और रिलीज डेट शेयर करते हुए जूनियर बच्चन ने लिखा- चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप। कभी-कभी लापता होना राह भटकना नहीं होता, असली कहानी यहीं से शुरू होती है। सपनों से लबालब, मोड़ और वो लोग, जो इसे इस लायक बनाते हैं। कालीधर लापता 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 Release Date: ‘रेड 2’ के बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ लौट रहे अजय देवगन, रिलीज डेट से उठाया पर्दा

आम आदमी के किरदार में अभिषेक

पोस्टर पर अभिषेक एक आम आदमी की तरह नजर आ रहे हैं, जिसने ढीली-ढाली कमजी और पजामा पहनना हुआ है। दाढ़ी-बाल बढ़े हुए हैं। दाढ़ी में सफेदी चमक रही है। वो पेड़ की शाख पर बैठे हुए हैं। साथ में एक बच्चा भी बैठा है। ऐसे भाव हैं, जैसे अभिषेक जिंदगी का कोई ख्वाब बुन रहे हैं।

फिल्म (Kaalidhar Laapata) का निर्देशन मधुमिता ने किया है। फिल्म के निर्माता निखिल आडवाणी हैं। मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

अभिषेक की लापता पोस्ट

बुधवार को अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था- मैं एक बार लापता होना चाहता हूं। भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं।

इस पोस्ट को पढ़कर कोई भी सोचेगा कि अभिषेक बच्चन इतने दार्शनिक क्यों हो रहे हैं। कई लोगों ने इस पर दिलचस्प कमेंट भी किये थे। कुछ ने लिखा कि परिवार के साथ कहीं घूम आओ। हालांकि, कुछ फैंस ने पकड़ लिया कि अभिषेक अपनी अगली फिल्म के टाइटल की घोषणा के लिए ऐसा लिख रहे हैं।

अभिषेक इन दिनों ओटीटी और थिएटर्स में बराबर काम कर रहे हैं। सिनेमाघरों में वो अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 5 में धूम मचा रहे हैं। वहीं, ओटीटी पर भी उनकी फिल्में लगातार आ रही हैं। ओटीटी पर उनकी आखिरी रिलीज बी हैप्पी है, जो एक इमोशनल फिल्म थी।